नाहन: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) जिला सिरमौर द्वारा आज रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश का पहला निमित्त घोष पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया (Ghosh Path movement in Nahan) गया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी रजनीश बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत (Rajneesh Bansal nahan visit) की. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक ने की.
वहीं उत्तर प्रदेश आरएसएस के प्रचारक बनवीर ने कार्यक्रम में बतौर वक्ता के तौर पर जिलाभर से आए आरएसएस के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. दरअसल इस कार्यक्रम के माध्यम से दर्जनों की संख्या में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक चौगान मैदान से घोष ध्वनि के साथ निमित्त घोष पथ संचलन शुरू किया. शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए घोष ध्वनि के साथ कार्यकर्ताओं का यह पथ संचलन वापिस चौगान मैदान में ही संपन्न हुआ. इस दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने चौगान मैदान में व्यूह रचना का भी प्रदर्शन किया.
मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला सिरमौर के संचालक अरूण कुमार ने बताया कि आज संघ दृष्टि से नाहन मुख्यालय में जिला इकाई को 8 इकाइयों में विभाजित किया गया, जिसमें 6 ग्रामीण क्षेत्र व 2 नगरीय क्षेत्र शामिल हैं. इन सभी ने आज घोष पथ संचलन किया. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रांत में यह पहला घोष पथ संचलन रहा, जिसमें सभी घोष वादकों ने कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन किया.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजित करना का मकसद घोष वादकों की संख्या को अधिक से अधिक बढ़ाना है, ताकि उनमें गुणवत्ता आ सके. साथ ही आरएसएस के जो कार्यक्रम होते हैं, उनमें घोष वादकों की संख्या पर्याप्त मात्रा में हो. उन्होंने कहा कि आरएसएस राष्ट्रीय धर्म व समाज की चिंता करने वाला संगठन है और हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोकर देश की मुख्य धारा में लाना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है. कुल मिलाकर हिमाचल प्रांत में आयोजित हुए इस पहले घोष पथ संचलन कार्यक्रम में घोष ध्वनि के साथ दर्जनों की संख्या में स्वयं सेवकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.