ETV Bharat / city

कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत होगा नाहन में हिमाचल दिवस, बिना मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री - हिमाचल दिवस न्यूज

जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे, जबकि उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में संबंधित एसडीएम मुख्यातिथि होंगे. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 15 अप्रैल को नाहन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी करेंगे.

हिमाचल दिवस
हिमाचल दिवस
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 12:21 PM IST

नाहनः 15 अप्रैल को जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे, जबकि उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में संबंधित एसडीएम मुख्यातिथि होंगे.

दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इस आयोजन के दौरान कोविड-19 के लिए सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए हिमाचल दिवस कार्यक्रम को सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा.

कार्यक्रम में पुलिस व होमगार्ड के जवान मार्चपास्ट करेंगे. बिना मास्क किसी को भी कार्यक्रम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. लिहाजा जिला प्रशासन ने सभी लोगों से कोरोना-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करने की अपील की है.

वीडियो रिपोर्ट.

ग्राम पंचायतों में भी मनाया जाएगा हिमाचल दिवस

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 15 अप्रैल को नाहन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी करेंगे. इसके अलावा जिला के सभी उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम मुख्यातिथि होंगे. वहीं, जिला की ग्राम पंचायतों में भी हिमाचल दिवस मनाया जाएगा.

कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मनाया जाएगा हिमाचल दिवस

डीसी ने कहा कि हिमाचल दिवस कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था होगी. बिना मास्क के कार्यक्रम में किसी की भी एंट्री नहीं होगी. थर्मल स्क्रीनिंग व हाथों को सेनिटाइज करने की भी सुविधा होगी.

कोरोना नियमों को फॉलो करने की अपील

डीसी ने बताया कि नाहन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री, जबकि उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम व पंचायत स्तर पर पंचायत प्रधान शपथ दिलाएंगे. डीसी ने हिमाचल दिवस को लेकर सभी से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी लोग संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा ले, वह कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करें. कुल मिलाकर जिला से लेकर पंचायत स्तर तक सिरमौर में हिमाचल दिवस तो जरूर मनाया जाएगा, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखना होगा, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ेंः विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में हुआ नवरात्र का आगाज, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

नाहनः 15 अप्रैल को जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे, जबकि उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में संबंधित एसडीएम मुख्यातिथि होंगे.

दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इस आयोजन के दौरान कोविड-19 के लिए सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए हिमाचल दिवस कार्यक्रम को सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा.

कार्यक्रम में पुलिस व होमगार्ड के जवान मार्चपास्ट करेंगे. बिना मास्क किसी को भी कार्यक्रम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. लिहाजा जिला प्रशासन ने सभी लोगों से कोरोना-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करने की अपील की है.

वीडियो रिपोर्ट.

ग्राम पंचायतों में भी मनाया जाएगा हिमाचल दिवस

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 15 अप्रैल को नाहन में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी करेंगे. इसके अलावा जिला के सभी उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम मुख्यातिथि होंगे. वहीं, जिला की ग्राम पंचायतों में भी हिमाचल दिवस मनाया जाएगा.

कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मनाया जाएगा हिमाचल दिवस

डीसी ने कहा कि हिमाचल दिवस कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था होगी. बिना मास्क के कार्यक्रम में किसी की भी एंट्री नहीं होगी. थर्मल स्क्रीनिंग व हाथों को सेनिटाइज करने की भी सुविधा होगी.

कोरोना नियमों को फॉलो करने की अपील

डीसी ने बताया कि नाहन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री, जबकि उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम व पंचायत स्तर पर पंचायत प्रधान शपथ दिलाएंगे. डीसी ने हिमाचल दिवस को लेकर सभी से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी लोग संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा ले, वह कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करें. कुल मिलाकर जिला से लेकर पंचायत स्तर तक सिरमौर में हिमाचल दिवस तो जरूर मनाया जाएगा, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखना होगा, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.

ये भी पढ़ेंः विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में हुआ नवरात्र का आगाज, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.