ETV Bharat / city

20 अगस्त को सिरमौर आएंगे जेपी नड्डा, हिमाचल की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर होगा भव्य कार्यक्रम - nahan news hindi

Himachal 75th anniversary Program in Nahan, हिमाचल प्रदेश की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर नाहन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. 20 अगस्त को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शिरकत करेंगे. डीसी सिरमौर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है.

Himachal 75th anniversary Program in Nahan
सिरमौर आएंगे जेपी नड्डा
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 7:41 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 20 अगस्त को भव्य कार्यक्रम (Himachal 75th anniversary Program in Nahan) आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda Visit Sirmaur), मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई मंत्री और नेता शिरकत करेंगे. वहीं, जिला प्रशासन यहां आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है. तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ ऐतिहासिक चौगान मैदान का दौरा किया.

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की 75वीं वर्षगांठ पर (Himachal 75th anniversary) यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें करीब 10 हजार लोग शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से यहां प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी और दिखाया जाएगा कि हिमाचल ने अस्तित्व में आने के बाद कितनी तरक्की की है. हिमाचल के अस्तित्व में आने के समय क्या स्थिति थी और मौजूदा में हिमाचल प्रदेश कहां खड़ा है.

डीसी ने बताया कि नाहन में आयोजित हो रहे कार्यक्रम को लेकर 12 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक विशेष डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की गई है, जिसे विशेष रूप से कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आमजन को भी इस बात के लिए प्रेरित किया जाएगा कि सभी प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: विदेश में भी दिखी आजादी के अमृत महोत्सव की धूम, पहाड़ी नाटी पर अंग्रेज भी थिरके

नाहन: हिमाचल प्रदेश की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 20 अगस्त को भव्य कार्यक्रम (Himachal 75th anniversary Program in Nahan) आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda Visit Sirmaur), मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई मंत्री और नेता शिरकत करेंगे. वहीं, जिला प्रशासन यहां आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है. तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ ऐतिहासिक चौगान मैदान का दौरा किया.

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की 75वीं वर्षगांठ पर (Himachal 75th anniversary) यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें करीब 10 हजार लोग शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से यहां प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी और दिखाया जाएगा कि हिमाचल ने अस्तित्व में आने के बाद कितनी तरक्की की है. हिमाचल के अस्तित्व में आने के समय क्या स्थिति थी और मौजूदा में हिमाचल प्रदेश कहां खड़ा है.

डीसी ने बताया कि नाहन में आयोजित हो रहे कार्यक्रम को लेकर 12 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक विशेष डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की गई है, जिसे विशेष रूप से कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आमजन को भी इस बात के लिए प्रेरित किया जाएगा कि सभी प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: विदेश में भी दिखी आजादी के अमृत महोत्सव की धूम, पहाड़ी नाटी पर अंग्रेज भी थिरके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.