नाहन: सिरमौर जिले के पुलिस थाना कालाअंब के तहत गांव बोगरिया में सोमवार देर शाम खड्ड में एक 32 वर्षीय युवक का शव बरामद होने के मामले ने आज उस वक्त नया मोड़ ले लिया, जब युवक के परिजनों ने उसकी हत्या (Haryana youth dies in Sirmaur) की आंशका जताई है. शव लेने नाहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे परिजनों ने नारेबाजी करते हुए यहां न्याय की गुहार लगाई और न्याय न मिलने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी दी है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: मृतक व्यक्ति की माता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसके बेटे को मार कर ढांक में गिराया गया है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा गांव में अपने कार्य के लिए गया हुआ था. इस दौरान यहां कुछ लोगों द्वारा उसे मारने के बाद ढांक में गिरा दिया गया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलता है तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. उन्होंने बताया कि मृतक बेटे की पत्नी 8 महीने की गर्भवती है जबकि मृतक अपनी 3 दो छोटी बेटियों को पीछे छोड़ कर चला गया है. जिनके पालन-पोषण को लेकर अब परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं रहा है.
वहीं, मृतक की पत्नी ने मीडिया को जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि उसके पति को मार कर गिराया गया है. उन्होंने कहा कि अब उनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं रहा है. उसके पास 3 छोटी-छोटी बेटियां है, जबकि वह अभी गर्भवती भी है. मृतक की पत्नी ने इंसाफ की गुहार लगाई है. उधर मृतक युवक के एक अन्य परिजन ने बताया कि युवक फेरी पर गया था, जिसे मारने के बाद ढांक में गिराया गया है. अगर इंसाफ नहीं मिलता तो सड़कों को जाम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: AAP नेता जोगटा फिर कांग्रेस में शामिल ,फिसली जुबान, बोले 60 सीटें जीतेगी बीजेपी