पांवटा साहिबः जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने पांवटा साहिब के नेशनल हाईवे 707 के साथ लगते हरिओम कॉलोनी को बाहर से सील कर दिया है. वार्ड में लोगों की आवाजाही को बिल्कुल बंद कर दिया गया है.
सुरक्षा के मद्देनजर हरिओम कॉलोनी के लोगों ने भी अंदर का रास्ता बंद कर दिया है. लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है कि 4 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कॉलोनी को सेनिटाइज नहीं किया गया है. दो पॉजिटिव मामला आने के बाद लोग सहमे-सहमे से नजर आ रहे हैं.
लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी कदम लोगों की सुविधा के लिए नहीं उठाया गया है. युवाओं ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से हरिओम कॉलोनी को सेनिटाइज नहीं किया गया. लोग डरे हुए हैं. कॉलोनी निवासी अपना कोरोना टेस्ट करवाने को तैयार हैं.
हालांकि पुलिस प्रशासन बाहर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. आने-जाने वाले लोगों को बिना पूछताछ के एंट्री नहीं दी जा रही है. वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि हरिओम कॉलोनी के बाहर पुलिस टीम तैनात कर दी गई है. आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना पाॅजीटिव मां-बेटी सराहां कोविड सेंटर शिफ्ट, पिता-बेटा भी आइसोलेट