नाहनः जिला में रविवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर नाहन में रविदास समुदाय ने अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन गुरु रविदास मंदिर में किया गया.
जिसकी अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की. समारोह में संत रविदास के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं पर चर्चा की गई ओर झंडा रोहण भी किया गया. वहीं, डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि गुरु रविदास जी की शिक्षाएं जो 600 वर्ष पहले प्रासंगिक थी, वो आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि संत रविदास ने सभी जातियों को मिलजुल कर समरसता के साथ देश निर्माण की बात कही थी. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व में देश की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं. ऐसे में सभी को इस कार्य में सहयोग देना चाहिए. बिंदल ने कहा कि संत रविदास की शिक्षा तब भी समाज को जोड़ने वाली थी और आज भी वहीं संदेश दे रही है.
ये भी पढ़ेः शिमला में मनाई गई रविदास जयंती, कृष्णा नगर मंदिर में हुआ आयोजन