ETV Bharat / city

अब सिरमौर में लो व हाई वोल्टेज की समस्या होगी दूर, सरकार खर्च कर रही 65 करोड़ - ओवर लोडिंग

जिला सिरमौर में लो वोल्टेज व ओवर लोडिंग की समस्या के निराकरण के लिए 65 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसके तहत जिला में 6 नए 33/11 केवी के सब स्टेशन स्थापित करने के अतिरिक्त 7 सबस्टेशनों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है.

electricity upgradation in Nahan
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 10:53 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी इलाकों से सटे गांव अब बिजली के संकट का सामना नहीं करेंगे. इन क्षेत्रों के लिए सरकार 65 करोड़ खर्च कर रही है.

दरअसल बिजली बोर्ड जहां नए सबस्टेशन स्थापित करेगा, वहीं पुराने सबस्टेशनों की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि जिला सिरमौर में लो वोल्टेज व ओवर लोडिंग की समस्या के निराकरण के लिए 65 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसके तहत जिला में 6 नए 33/11 केवी के सब स्टेशन स्थापित करने के अतिरिक्त 7 सब स्टेशनों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है.

वीडियो

बिंदल ने बताया कि जिला सिरमौर में संगड़ाह, पनोग, शिल्ला बाग, जगतपुर जोहडों, कफोटा व पांवटा साहिब में 33/11 केवी के नए सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त नाहन के 7 स्थानों जिनमें धौलाकुआं, पुरूवाला, शिलाई, सतौन, नाहन, कालाअंब व बद्रीपुर में 33/11 केवी सबस्टेशनों की क्षमता को बढ़ाया जाएगा.

नाहन: जिला सिरमौर के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी इलाकों से सटे गांव अब बिजली के संकट का सामना नहीं करेंगे. इन क्षेत्रों के लिए सरकार 65 करोड़ खर्च कर रही है.

दरअसल बिजली बोर्ड जहां नए सबस्टेशन स्थापित करेगा, वहीं पुराने सबस्टेशनों की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि जिला सिरमौर में लो वोल्टेज व ओवर लोडिंग की समस्या के निराकरण के लिए 65 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसके तहत जिला में 6 नए 33/11 केवी के सब स्टेशन स्थापित करने के अतिरिक्त 7 सब स्टेशनों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है.

वीडियो

बिंदल ने बताया कि जिला सिरमौर में संगड़ाह, पनोग, शिल्ला बाग, जगतपुर जोहडों, कफोटा व पांवटा साहिब में 33/11 केवी के नए सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त नाहन के 7 स्थानों जिनमें धौलाकुआं, पुरूवाला, शिलाई, सतौन, नाहन, कालाअंब व बद्रीपुर में 33/11 केवी सबस्टेशनों की क्षमता को बढ़ाया जाएगा.

Intro:-लो वोल्टेज व ओवरलोडिंग की समस्या से मिलेगी निजात
-33/11 केवी के 6 नए सबस्टेशन होंगे स्थापित, 7 सबस्टेशनों की बढ़ाई जाएगी क्षमता
नाहन। सिरमौर जिला के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों से सटे गांव अब बिजली के संकट का सामना नहीं करेंगे। ऐसे क्षेत्र अब बिजली से पूरी तरह से चकाचैंध होंगे। सालों से लो वोल्टेज और बिजली संकट का सामना कर रहे संबंधित क्षेत्रों के लिए सरकार 65 करोड़ खर्च कर रही है।


Body:दरअसल बिजली बोर्ड जहां नए सबस्टेशनों को स्थापित करेगा, वहीं पुराने सबस्टेशनों की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। इससे न केवल लो वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा, बल्कि ऐसे क्षेत्र जहां अक्सर बिजली की आंख मिचैली या अन्य कारणों से बिजली का संकट बना रहता है, उससे भी निजात मिल सकेगी। 
विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बताया कि जिला सिरमौर में लो वोल्टेज व ओवर लोडिंग की समस्या के निराकरण के लिए 65 करोड रूपए की राशि व्यय की जा रही है। इसके तहत जिला में 6 नए 33/11 केवी के सब स्टेशन स्थापित करने के अतिरिक्त 7 सब स्टेशनों की क्षमता को बढाया जा रहा है। बिंदल ने बताया कि जिला सिरमौर में 36 करोड की राशि व्यय की जा रही है, जिसके तहत संगडाह, पनोग, शिल्ला बाग, जगतपुर जोहडों, कफोटा व पांवटा साहिब में 33/11 केवी के नए सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नाहन विद्युत वृत के अतंर्गत 7 स्थानों जिनमें धौलाकुआं, पुरूवाला, शिलाई, सतौन, नाहन, कालाअंब व बद्रीपुर में 11 करोड रूपए की राशि व्यय कर सात 33/11 केवी सब स्टेशनों की क्षमता को बढाया जा रहा है। बिंदल ने कहा कि जिला में जीएससी योजना के अतंर्गत 18 करोड 81 लाख रूपए व्यय कर 100 नए विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित करने के अतिरिक्त 183 ट्रांस्फार्मर की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार विकास के लिए प्रयारत है। 
बाइट: डा. राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष हिप्र


Conclusion:बता दें कि वर्तमान में सिरमौर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या, तो शहरी क्षेत्रों के साथ सटे इलाकों में बिजली की आंख मिचैली अक्सर होती है। ऐसे में अब लोगों को बिजली के इस संकट से जल्द ही राहत मिल सकेगी। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.