ETV Bharat / city

सिरमौर: सरकारी विभाग भी नहीं कर रहे बिजली बिल का भुगतान, जल शक्ति विभाग पर 4 करोड़ की देनदारी

नाहन में बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं के 2 करोड़ (Electricity Domestic Consumers in Nahan) तो व्यावसायिक उपभोक्ताओं के (Electricity commercial consumers in Nahan) 1 करोड़ रुपए के बिल लंबित पड़े हैं. जल शक्ति विभाग पर 4 करोड़ की देनदारी है तो वहीं, नगर परिषद का 96 लाख बकाया है. बिजली बोर्ड ने 200 उपभोक्ताओं के खिलाफ लोक अदालत में जाने का मन बना लिया है. बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द बिल जमा नहीं करवाए तो 15 दिनों के बाद कनेक्शन काटने शुरू कर दिए जाएंगे.

Electricity bills pending in Sirmaur
नाहन में बिजली बिल का मामला
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 1:48 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में न केवल आम उपभोक्ता बल्कि सरकारी विभाग भी समय पर बिजली के बिल जमा नहीं (Govt departments not paying electricity bills) करवा रहे हैं. नतीजतन बिजली बोर्ड की करोड़ों रुपए की (Electricity bills pending in Sirmaur) लेनदारी हो गई है. ऐसे में अब बिजली बोर्ड ( Himachal Pradesh State Electricity Board) काफी समय से बिजली बिलों की लंबित अदायगी को लेकर सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुका है.

दरअसल, बिजली बोर्ड की मानें तो नाहन सर्कल में (electricity Bill issue in nahan) जहां घरेलू उपभोक्ताओं पर करीब 2 करोड़ रुपए बिजली बिलों की अदायगी लंबित (electricity bill Payment pending in Nahan) है, तो वहीं, व्यवसायिक उपभोक्ताओं से भी करीब 1 करोड़ रुपए की राशि वसूलनी शेष है. यही नहीं, सरकारी विभाग भी समय पर बिजली के बिल जमा नहीं करवा रहे हैं. जल शक्ति विभाग पर ही बिजली बिल की करीब 4 करोड़ रुपए की राशि बकाया है.

नाहन नगर परिषद पर स्ट्रीट लाइटों की एवज में तकरीबन 96 लाख बिजली बिल की देनदारी है, जोकि जल्द ही 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. बिजली बोर्ड अब ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ लोक अदालत में भी जाने का मन बना चुका है जो काफी लंबे अरसे से बिजली के बिल जमा नहीं करवा रहे हैं.


बिजली बोर्ड के नाहन स्थित एक्सईएन राहुल राणा ने बताया कि काफी समय से बहुत से उपभोक्ता समय पर (electricity bill Payment pending in Nahan) बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं. करीब 8 करोड़ रुपए की राशि बिजली बिलों की लंबित है. जिसमें जल शक्ति विभाग व नगर परिषद नाहन भी शामिल हैं. उन्होंने घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द लंबित बिजली बिलों को जमा करवाने का आग्रह किया है. साथ ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि नोटिस भेजे जा रहे हैं, 15 दिनों के बाद सीधे ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

एक्सईएन राणा ने यह भी बताया कि करीब 200 उपभोक्ता (electricity consumer in Nahan) ऐसे हैं, जो लंबे अरसे से बिल जमा नहीं करवा रहे हैं. जिनके मामले लोक अदालत में ले जाए जाएंगे. कुल मिलाकर अब बिजली बोर्ड ने ऐसे उपभोक्ताओं के साथ सख्ती से निपटने का मन बना लिया है, जोकि नियमों को दरकिनार कर लंबे समय से बिजली के बिलों की अदायगी (Electricity bill payment in Nahan) पर कुंडली जमाए बैठे हैं. अब देखना यह होगा कि कब तक विभाग की करोड़ों की इस लेनदारी की रिकवरी हो पाती है.

ये भी पढ़ें : कुल्लू: बर्फबारी के बाद मनाली केलांग रूट बहाल, HRTC की बस सेवा फिर से शुरू

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में न केवल आम उपभोक्ता बल्कि सरकारी विभाग भी समय पर बिजली के बिल जमा नहीं (Govt departments not paying electricity bills) करवा रहे हैं. नतीजतन बिजली बोर्ड की करोड़ों रुपए की (Electricity bills pending in Sirmaur) लेनदारी हो गई है. ऐसे में अब बिजली बोर्ड ( Himachal Pradesh State Electricity Board) काफी समय से बिजली बिलों की लंबित अदायगी को लेकर सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुका है.

दरअसल, बिजली बोर्ड की मानें तो नाहन सर्कल में (electricity Bill issue in nahan) जहां घरेलू उपभोक्ताओं पर करीब 2 करोड़ रुपए बिजली बिलों की अदायगी लंबित (electricity bill Payment pending in Nahan) है, तो वहीं, व्यवसायिक उपभोक्ताओं से भी करीब 1 करोड़ रुपए की राशि वसूलनी शेष है. यही नहीं, सरकारी विभाग भी समय पर बिजली के बिल जमा नहीं करवा रहे हैं. जल शक्ति विभाग पर ही बिजली बिल की करीब 4 करोड़ रुपए की राशि बकाया है.

नाहन नगर परिषद पर स्ट्रीट लाइटों की एवज में तकरीबन 96 लाख बिजली बिल की देनदारी है, जोकि जल्द ही 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. बिजली बोर्ड अब ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ लोक अदालत में भी जाने का मन बना चुका है जो काफी लंबे अरसे से बिजली के बिल जमा नहीं करवा रहे हैं.


बिजली बोर्ड के नाहन स्थित एक्सईएन राहुल राणा ने बताया कि काफी समय से बहुत से उपभोक्ता समय पर (electricity bill Payment pending in Nahan) बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं. करीब 8 करोड़ रुपए की राशि बिजली बिलों की लंबित है. जिसमें जल शक्ति विभाग व नगर परिषद नाहन भी शामिल हैं. उन्होंने घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द लंबित बिजली बिलों को जमा करवाने का आग्रह किया है. साथ ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि नोटिस भेजे जा रहे हैं, 15 दिनों के बाद सीधे ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

एक्सईएन राणा ने यह भी बताया कि करीब 200 उपभोक्ता (electricity consumer in Nahan) ऐसे हैं, जो लंबे अरसे से बिल जमा नहीं करवा रहे हैं. जिनके मामले लोक अदालत में ले जाए जाएंगे. कुल मिलाकर अब बिजली बोर्ड ने ऐसे उपभोक्ताओं के साथ सख्ती से निपटने का मन बना लिया है, जोकि नियमों को दरकिनार कर लंबे समय से बिजली के बिलों की अदायगी (Electricity bill payment in Nahan) पर कुंडली जमाए बैठे हैं. अब देखना यह होगा कि कब तक विभाग की करोड़ों की इस लेनदारी की रिकवरी हो पाती है.

ये भी पढ़ें : कुल्लू: बर्फबारी के बाद मनाली केलांग रूट बहाल, HRTC की बस सेवा फिर से शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.