ETV Bharat / city

International Shri Renuka ji Fair: समापन समारोह में राज्यपाल एक दिवसीय दौरे पर आएंगे सिरमौर

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला (International Shri Renuka ji Fair) 2021 के समापन समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) 19 नवंबर 2021 को एक दिवसीय दौरे पर सिरमौर आएंगे. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने बताया कि राज्यपाल दोपहर डेढ़ बजे ददाहू पहुंचेंगे और मुख्य मंदिर परिसर में शीश नवाएंगे.

nternational Shree Renukaji Fair 2021
अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला 2021
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 7:57 PM IST

नाहन: अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी (International Fair Shri Renuka Ji) 2021 में जिला प्रशासन द्वारा पहली बार खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition) का आयोजन किया गया है. इन खेल प्रतियोगिताओं में जिला व पड़ोसी राज्यों की करीब 3 दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया और मेले में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. 13 नवंबर से आरंभ हुई खेल प्रतियोगिताओं के वीरवार को अंतिम मैच खेले गए, जिसका लुत्फ हजारों लोगों ने उठाया. इस साल सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक ऐतिहासिक रेणु मंच (Historical Renu Manch) का पंडाल दर्शकों से भरा रहा.


वीरवार को कबड्डी मैच में स्पोर्ट्स अकादमी शिलाई (Sports Academy Shilai) ने परशुराम क्लब घलजा (Parshuram Club Ghalja) को 47-45 से हराकर प्रतियोगिता में जित हासिल की. इसी प्रकार बैडमिंटन में बैंडोंन के रक्षित ने राजगढ़ के आदर्श को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. वॉलीबॉल का आखरी मैच और स्पोर्ट्स क्लब सराहां सिरमौर (Sports Club Sarahan Sirmaur) के बीच खेला गया, जिसमें एक्स सर्विसमैन संगड़ाह (Ex Servicemen Sangrah) ने 3-2 से जीत दर्ज की मेले के दौरान रोज की तरह वीरवार को भी वाद्य दलों ने लोगों का मनोरंजन (entertainment of people) किया. वीरवार को चंदेल वाद्य यंत्र वादक पार्टी जामना जाखना, शिरगुल महाराज वाद्य दल अंधेरी संगड़ाह और शिरगुल महाराज वाद्य दल गत्ताधार ने अपनी प्रस्तुति दी.


इस मौके पर डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड राम कुमार गौतम (Ram Kumar Gautam), एसडीएम नाहन एवं सदस्य सचिव श्री रेणुका जी विकास बोर्ड रजनेश कुमार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रेणुका जी विकास बोर्ड (Shri Renuka Ji Development Board) दीप राम शर्मा ने मेला में समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने व सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मानित किया.

शुक्रवार को राज्यपाल करेंगे मेले का समापन: अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला 2021 (International Shree Renukaji Fair 2021) के समापन समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) 19 नवंबर 2021 को एक दिवसीय दौरे पर सिरमौर आएंगे. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने बताया कि राज्यपाल दोपहर डेढ़ बजे ददाहू पहुंचेंगे और मुख्य मंदिर परिसर में शीश नवाएंगे. राज्यपाल रेणु मंच से समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे और विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियाें का अवलोकन (Overview of Developmental Exhibitions) भी करेंगे. एसडीएम नाहन रजनेश कुमार (SDM Nahan Rajnesh Kumar) ने बताया कि राज्यपाल अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही विकासात्मक प्रदर्शनियाें व खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: हॉली लॉज पहुंच कर भावुक हुए कांग्रेस नेता, बोले- वीरभद्र सिंह होते तो जश्न की मिलती दोगुनी खुशी

नाहन: अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी (International Fair Shri Renuka Ji) 2021 में जिला प्रशासन द्वारा पहली बार खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition) का आयोजन किया गया है. इन खेल प्रतियोगिताओं में जिला व पड़ोसी राज्यों की करीब 3 दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया और मेले में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. 13 नवंबर से आरंभ हुई खेल प्रतियोगिताओं के वीरवार को अंतिम मैच खेले गए, जिसका लुत्फ हजारों लोगों ने उठाया. इस साल सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक ऐतिहासिक रेणु मंच (Historical Renu Manch) का पंडाल दर्शकों से भरा रहा.


वीरवार को कबड्डी मैच में स्पोर्ट्स अकादमी शिलाई (Sports Academy Shilai) ने परशुराम क्लब घलजा (Parshuram Club Ghalja) को 47-45 से हराकर प्रतियोगिता में जित हासिल की. इसी प्रकार बैडमिंटन में बैंडोंन के रक्षित ने राजगढ़ के आदर्श को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. वॉलीबॉल का आखरी मैच और स्पोर्ट्स क्लब सराहां सिरमौर (Sports Club Sarahan Sirmaur) के बीच खेला गया, जिसमें एक्स सर्विसमैन संगड़ाह (Ex Servicemen Sangrah) ने 3-2 से जीत दर्ज की मेले के दौरान रोज की तरह वीरवार को भी वाद्य दलों ने लोगों का मनोरंजन (entertainment of people) किया. वीरवार को चंदेल वाद्य यंत्र वादक पार्टी जामना जाखना, शिरगुल महाराज वाद्य दल अंधेरी संगड़ाह और शिरगुल महाराज वाद्य दल गत्ताधार ने अपनी प्रस्तुति दी.


इस मौके पर डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड राम कुमार गौतम (Ram Kumar Gautam), एसडीएम नाहन एवं सदस्य सचिव श्री रेणुका जी विकास बोर्ड रजनेश कुमार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रेणुका जी विकास बोर्ड (Shri Renuka Ji Development Board) दीप राम शर्मा ने मेला में समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने व सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मानित किया.

शुक्रवार को राज्यपाल करेंगे मेले का समापन: अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला 2021 (International Shree Renukaji Fair 2021) के समापन समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) 19 नवंबर 2021 को एक दिवसीय दौरे पर सिरमौर आएंगे. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने बताया कि राज्यपाल दोपहर डेढ़ बजे ददाहू पहुंचेंगे और मुख्य मंदिर परिसर में शीश नवाएंगे. राज्यपाल रेणु मंच से समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे और विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियाें का अवलोकन (Overview of Developmental Exhibitions) भी करेंगे. एसडीएम नाहन रजनेश कुमार (SDM Nahan Rajnesh Kumar) ने बताया कि राज्यपाल अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही विकासात्मक प्रदर्शनियाें व खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: हॉली लॉज पहुंच कर भावुक हुए कांग्रेस नेता, बोले- वीरभद्र सिंह होते तो जश्न की मिलती दोगुनी खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.