ETV Bharat / city

वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर ने BJP पर बोला हमला, कहा- घोषणाओं से पेट भर रही जयराम सरकार - नरेन्द्र मोदी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर ने सराहां में आयोजित पत्रकार वार्ता में जयराम सरकार व केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि श की अर्थव्यवस्था की हालत बुरी चल रही है, जिसकी वजह से देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ेगी.

गंगूराम मुसाफिर
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 11:26 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के पच्छाद में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर ने सराहां में आयोजित पत्रकार वार्ता में जयराम सरकार व केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जयराम सरकार झूठी घोषणाएं कर रही है, उसका नतीजा सरकार को उपचुनाव में भुगतना होगा.

कांग्रेसी नेता मुसाफिर ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था की हालत बुरी चल रही है, जिसकी वजह से देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को कोई न कोई कदम उठाने की आवश्यकता है, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.

जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए मुसाफिर ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्ज में डूबती जा रही है और डब्बल इंजन की सरकार के चलते प्रदेश को कोई टूरिज्म हो या फिर औद्योगिकीकरण से आर्थिक पैकेज नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कर्ज से हिमाचल प्रदेश दबा पड़ा हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है.

वीडियो.

नेता मुसाफिर ने कहा कि आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वो भी जस के तस पड़े हुए हैं. चाहे वो बागवानों से किए गए वादे हो या फिर हाटी समुदाय से जुड़ा जनजातीय दर्जा दिलाने का वादा. उन्होंने कहा कि नारंग का कॉलेज सरकार ने बंद कर दिया है और आईटीआई का काम भी ठप्प पड़ा हुआ है. इसके अलावा सड़कों की हालत बुरी और शिक्षा व स्वास्थ्य संस्थानों में भारी संख्या में पद खाली पड़े हैं.

नाहन: सिरमौर जिला के पच्छाद में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर ने सराहां में आयोजित पत्रकार वार्ता में जयराम सरकार व केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जयराम सरकार झूठी घोषणाएं कर रही है, उसका नतीजा सरकार को उपचुनाव में भुगतना होगा.

कांग्रेसी नेता मुसाफिर ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था की हालत बुरी चल रही है, जिसकी वजह से देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को कोई न कोई कदम उठाने की आवश्यकता है, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.

जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए मुसाफिर ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्ज में डूबती जा रही है और डब्बल इंजन की सरकार के चलते प्रदेश को कोई टूरिज्म हो या फिर औद्योगिकीकरण से आर्थिक पैकेज नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कर्ज से हिमाचल प्रदेश दबा पड़ा हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है.

वीडियो.

नेता मुसाफिर ने कहा कि आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वो भी जस के तस पड़े हुए हैं. चाहे वो बागवानों से किए गए वादे हो या फिर हाटी समुदाय से जुड़ा जनजातीय दर्जा दिलाने का वादा. उन्होंने कहा कि नारंग का कॉलेज सरकार ने बंद कर दिया है और आईटीआई का काम भी ठप्प पड़ा हुआ है. इसके अलावा सड़कों की हालत बुरी और शिक्षा व स्वास्थ्य संस्थानों में भारी संख्या में पद खाली पड़े हैं.

Intro:-पूर्व विस अध्यक्ष एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता ने साधे जयराम-मोदी सरकार पर निशाने
-कहा, खाली घोषणाओं से पेट भरने का प्रयास कर रही सरकार, उपचुनाव में भुगतने होंगे नतीजे
नाहन। पच्छाद में उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। बीजेपी-कांगे्रस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर ने सराहां में आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश की जयराम सरकार व केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुसाफिर ने कहा कि जिस तरह से जयराम सरकार झूठी घोषणाएं कर रही है, उसका नतीजा उपचुनाव में सरकार को भुगतना होगा।

Body:मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता मुसाफिर ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था बड़ी बदत्तर स्तर पर चली गई है, जिसकी वजह से देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ेगी। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को कोई न कोई कदम उठाने की आवश्यकता है, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।
जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए मुसाफिर ने कहा कि जहां तक हिमाचल प्रदेश की बात हैं, तो यहां की प्रदेश सरकार कर्ज में डूबती जा रही है और डब्बल ईंजन की सरकार के चलते प्रदेश को कोई आर्थिक पैकेज चाहे वो टूरिज्म हो या फिर औद्योगिकीकरण, कोई मदद नहीं मिल रही है। कर्ज से हिमाचल प्रदेश दबा पड़ा हुआ है और कोई राहत मिले, ऐसा कोई भी कदम केंद्र सरकार द्वारा भी नहीं उठाया गया है।
कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान जो बड़े-बड़े वायदे किए थे, वो भी जस के तस पड़े हैं। चाहे वो बागवानों से किए गए वायदा हो या फिर हाटी समुदाय से जुड़ा जनजातीय दर्जा दिलाने का वायदा। चाहे टूरिज्म के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पैकेज देने की बात हो। नारग का कालेज सरकार ने बंद कर दिया। आईटीआई का काम ठप्प पड़ा है। सड़कों की हालत बद से बदतर बनी है। शिक्षा व स्वास्थ्य संस्थानों में भारी संख्या में पद खाली पड़े हैं। मुसाफिर ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल खाली घोषणाओं से पेट भरने का प्रयास कर रही है, जिसका नतीजा आने वाले उपचुनाव में सरकार को भुगतना होगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.