नाहन: सिरमौर जिला के पच्छाद में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर ने सराहां में आयोजित पत्रकार वार्ता में जयराम सरकार व केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जयराम सरकार झूठी घोषणाएं कर रही है, उसका नतीजा सरकार को उपचुनाव में भुगतना होगा.
कांग्रेसी नेता मुसाफिर ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था की हालत बुरी चल रही है, जिसकी वजह से देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को कोई न कोई कदम उठाने की आवश्यकता है, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.
जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए मुसाफिर ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्ज में डूबती जा रही है और डब्बल इंजन की सरकार के चलते प्रदेश को कोई टूरिज्म हो या फिर औद्योगिकीकरण से आर्थिक पैकेज नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कर्ज से हिमाचल प्रदेश दबा पड़ा हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है.
नेता मुसाफिर ने कहा कि आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वो भी जस के तस पड़े हुए हैं. चाहे वो बागवानों से किए गए वादे हो या फिर हाटी समुदाय से जुड़ा जनजातीय दर्जा दिलाने का वादा. उन्होंने कहा कि नारंग का कॉलेज सरकार ने बंद कर दिया है और आईटीआई का काम भी ठप्प पड़ा हुआ है. इसके अलावा सड़कों की हालत बुरी और शिक्षा व स्वास्थ्य संस्थानों में भारी संख्या में पद खाली पड़े हैं.