नाहनः सिरमौर पुलिस की ओर से शुरु किए गए विशेष अभियान के तहत भगोड़े अपराधियों को दबोचने का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में पीओ सेल की टीम ने एक और भगोड़े अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल की है.
आरोपी मामराज निवासी शिलाई फरवरी 2015 में 13 साल की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था. आरोपी की उम्र उस समय 20 साल थी. तब से आरोपी फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी. आखिरकार पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और भगोड़े को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया गया है.
जबकि पुलिस को नाबालिग लड़की को भी रेस्कयू किया है. आरोपी के खिलाफ फरवरी 2015 में आईपीसी की धारा 363 और 366 के तहत मामला दर्ज हुआ था. अब सूत्रों की मानें तो आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धारा को भी शामिल किया जा सकता है.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि सिरमौर पुलिस ने उदघोषित अपराधियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया हुआ है. इसी के तहत एक और भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर नाबालिग लड़की के अपहरण का केस दर्ज था. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.
बता दें कि सिरमौर पुलिस इस साल अब तक 23 भगोड़ों को पकड़ चुकी है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि कई भगोड़े अपराधी सिरमौर पुलिस के राडार पर हैं और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही यह अपराधी भी सलाखों के पीछे होंगे.
ये भी पढ़ें- हमीर उत्सव के आयोजन की तैयारी, पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल मचाएंगे धमाल