पांवटा साहिबः प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सभी संस्थाएं व प्रदेश सरकार गरीब बस्तियों में बसे जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही है.
वहीं, अब पावंटा कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक किरनेश जंग भी गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं. पंचायत के कार्यकर्ताओं से हर गांव से गरीब परिवारों की सूची मंगवाई जा रही हैं और उन तक राशन भेजा जा रहा हैं. जिससे की पंचायतों व गांव के लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.
वहीं, पूर्व विधायक ने कहा कि गांव में बसे ग्रामीण चाहे किसी भी पार्टी से संबंध रखते हो पर इस मुसीबत की घड़ी में सभी को बिना भेदभाव के राशन पहुंचाया जा रहा है.
बता दें कि अब प्रशासन के साथ-साथ पूर्व विधायक भी गरीब बस्ती में रह रहे जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचा रहें हैं.