ETV Bharat / city

Illegal Mining in Rampurghat Paonta: वन विभाग ने तीन ट्रैक्टर किए सीज, जुर्माना भी वसूला - पांवटा के रामपुरघाट में अवैध खनन

विकासखंड पांवटा साहिब में रेत बजरी माफियाओं पर वन विभाग ने एक बार फिर सख्ती करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को पांवटा वन विभाग ने अवैध खनन (Tractor Seized in Rampurghat Paonta) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को सीज कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाती रहेगी.

Illegal mining in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में अवैध खनन
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 5:44 PM IST

पांवटा साहिब: विकासखंड पांवटा साहिब में रेत बजरी माफियाओं पर वन विभाग ने एक बार फिर सख्ती करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को पांवटा वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को सीज (Tractor Seized in Rampurghat Paonta) कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. विभाग की टीम जब छापेमारी करने पहुंची, तो खनन माफिया में हड़कंप मच गया था और कुछ ट्रैक्टर चालक इधर-उधर भागने में कामयाब रहे. लेकिन, विभाग ने खनन माफिया के तीन ट्रैक्टर सीज जब्त किए.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के (Illegal Mining in Rampurghat Paonta) रामपुरघाट में अवैध खनन की गतिविधियां बड़े जोरों पर चली हुई हैं. जिसके बाद वन विभाग के रेंजर सुप्रभात ठाकुर, बीओ सुमन्त, वनरक्षक सुरजीत, मुद्दसिर, दीपराम व वनकर्मी कीर्तन आदि ने रामपुरघाट में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नदी में कुछ लोग अवैध खनन (Illegal Mining in Paonta sahib) की गतिविधि में लगे हुए थे.

वन विभाग की टीम को देखकर खनन माफिया ट्रैक्टर सहित मौके से भागने लग गये. वन विभाग (Action of Forest department in Paonta) की टीम ने पीछा करते हुए तीन ट्रैक्टर को पकड़कर सीज किया तथा तीन ट्रैक्टर से 54 हजार रुपये का जुर्माना भी किया. वन विभाग की कार्रवाई से इन दिनों खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. उधर पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करते हुए तीन ट्रैक्टर जब्त कर 54 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.

ये भी पढ़ें: कोराना को हराना है! हमीरपुर में प्राइमरी हेल्थ सेंटर लेवल पर ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम विकसित

पांवटा साहिब: विकासखंड पांवटा साहिब में रेत बजरी माफियाओं पर वन विभाग ने एक बार फिर सख्ती करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को पांवटा वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को सीज (Tractor Seized in Rampurghat Paonta) कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. विभाग की टीम जब छापेमारी करने पहुंची, तो खनन माफिया में हड़कंप मच गया था और कुछ ट्रैक्टर चालक इधर-उधर भागने में कामयाब रहे. लेकिन, विभाग ने खनन माफिया के तीन ट्रैक्टर सीज जब्त किए.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के (Illegal Mining in Rampurghat Paonta) रामपुरघाट में अवैध खनन की गतिविधियां बड़े जोरों पर चली हुई हैं. जिसके बाद वन विभाग के रेंजर सुप्रभात ठाकुर, बीओ सुमन्त, वनरक्षक सुरजीत, मुद्दसिर, दीपराम व वनकर्मी कीर्तन आदि ने रामपुरघाट में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नदी में कुछ लोग अवैध खनन (Illegal Mining in Paonta sahib) की गतिविधि में लगे हुए थे.

वन विभाग की टीम को देखकर खनन माफिया ट्रैक्टर सहित मौके से भागने लग गये. वन विभाग (Action of Forest department in Paonta) की टीम ने पीछा करते हुए तीन ट्रैक्टर को पकड़कर सीज किया तथा तीन ट्रैक्टर से 54 हजार रुपये का जुर्माना भी किया. वन विभाग की कार्रवाई से इन दिनों खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. उधर पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करते हुए तीन ट्रैक्टर जब्त कर 54 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.

ये भी पढ़ें: कोराना को हराना है! हमीरपुर में प्राइमरी हेल्थ सेंटर लेवल पर ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम विकसित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.