ETV Bharat / city

टाटा नमक के नकली Packets मिलने के बाद हरकत में आया विभाग, दबिश देकर भरे 21 सैंपल

बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन में स्थित एक नामी मार्ट में टाटा नमक के नकली पैकेट्स मिलने पर कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को फूड एवं सेफ्टी विभाग ने संबंधित मार्ट पर एक बार फिर दबिश दी. इस दौरान विभागीय टीम ने यहां से 21 सैंपल लिए हैं. नमक की भारी मात्रा में पैकेट बरामद करने के मामले को लेकर इस दिशा में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Food and Safety Department action on Mart for getting fake packets of Tata Salt in Nahan
फोटो.
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 3:04 PM IST

नाहन: बीते रोज बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन के समीप बिरोजा फैक्टरी के सामने स्थित एक नामी मार्ट में माटा नमक के नकली पैकेट्स मिलने पर कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को फूड एवं सेफ्टी विभाग ने संबंधित मार्ट पर एक बार फिर दबिश दी.

इस दौरान विभागीय टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित मार्ट से अन्य खाद्य पदार्थों की जांच को लेकर सैंपल भी भरे हैं. इस दौरान विभागीय टीम ने यहां से 21 सैंपल लिए हैं. नमक की भारी मात्रा में पैकेट बरामद करने के मामले को लेकर इस दिशा में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

इसी के तहत फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त अतुल कायस्थ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे. खाद्य पदार्थों की जांच करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस दौरान सहायक आयुक्त द्वारा फूड सेफ्टी वैन को मौके पर बुलाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसमें मिनरल वाटर, सरसों का तेल, मिर्च, हल्दी, देसी घी आदि शामिल है.

बता दें कि मार्ट में हाल ही में टाटा के जांच बैंक द्वारा जिला सिरमौर पुलिस के सहयोग से यहां पर नकली नमक की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी. इसके बाद गुरुवार सुबह ही फूड डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और यहां पहुंच कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

वीडियो.

फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त अतुल कायस्थ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज टीम के साथ मौके पर आकर खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरने के साथ जांच जारी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल 20 से ज्यादा वस्तुओं के सैंपल भरे जा चुके हैं, जिनकी जांच फूड वैन के माध्यम से की जा रही है. बता दें कि मौके पर मिली नमक की बोरियों के नकली होने की पुष्टि टाटा के कर्मचारियों द्वारा भी की गई थी, जिसके बाद संबंधित नमक के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें- ऊना में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा

नाहन: बीते रोज बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन के समीप बिरोजा फैक्टरी के सामने स्थित एक नामी मार्ट में माटा नमक के नकली पैकेट्स मिलने पर कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को फूड एवं सेफ्टी विभाग ने संबंधित मार्ट पर एक बार फिर दबिश दी.

इस दौरान विभागीय टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित मार्ट से अन्य खाद्य पदार्थों की जांच को लेकर सैंपल भी भरे हैं. इस दौरान विभागीय टीम ने यहां से 21 सैंपल लिए हैं. नमक की भारी मात्रा में पैकेट बरामद करने के मामले को लेकर इस दिशा में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

इसी के तहत फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त अतुल कायस्थ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे. खाद्य पदार्थों की जांच करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस दौरान सहायक आयुक्त द्वारा फूड सेफ्टी वैन को मौके पर बुलाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसमें मिनरल वाटर, सरसों का तेल, मिर्च, हल्दी, देसी घी आदि शामिल है.

बता दें कि मार्ट में हाल ही में टाटा के जांच बैंक द्वारा जिला सिरमौर पुलिस के सहयोग से यहां पर नकली नमक की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी. इसके बाद गुरुवार सुबह ही फूड डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और यहां पहुंच कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

वीडियो.

फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त अतुल कायस्थ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज टीम के साथ मौके पर आकर खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरने के साथ जांच जारी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल 20 से ज्यादा वस्तुओं के सैंपल भरे जा चुके हैं, जिनकी जांच फूड वैन के माध्यम से की जा रही है. बता दें कि मौके पर मिली नमक की बोरियों के नकली होने की पुष्टि टाटा के कर्मचारियों द्वारा भी की गई थी, जिसके बाद संबंधित नमक के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें- ऊना में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.