नाहन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला सिरमौर के सौजन्य से जिला मुख्यालय नाहन में आशा वर्करों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. चौथे चरण में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में धगेड़ा ब्लॉक की आशा वर्करों को गैर संचारी रोगों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है. इससे पहले भी तीन चरणों में आशा वर्करों के लिए इस तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग धगेड़ा ब्लॉक की हेल्थ एजुकेटर कोमल चौहान ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में गैर संचारी रोगों के बारे आशा वर्करों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसमें 5 तरह के गैर संचारी रोगो उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित 3 प्रकार के कैंसर के बारे में जानकारी दी जा रही है. यह धगेड़ा ब्लॉक का अंतिम चरण का प्रशिक्षण शिविर है.
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आशा वर्करों को गैर संचारी रोगों बारे प्रशिक्षित करना है, ताकि वह फिल्ड में जाकर इन रोगों की पहचान कर लोगों को इस बाबत जागरूक कर सके.
ये भी पढ़ें: पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी