पांवटा साहिबः जिला सिरमौर की तहसील पांवटा साहिब में मत्स्य पालन विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश कार्प मछली बीज फार्म में बीज तैयार किए जा रहे हैं. इस बार फार्म में दो प्रकार की मछलियों के बीज तैयार किए जा रहे हैं जिनमें एक आईएमसी और दूसरी कॉमनकर मछलियों के बीज तैयार किए जा रहे हैं.
मछली की लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए मत्स्य विभाग ने इस साल पांवटा साहिब के दून घाटी की यूनिट को खोलने का फैसला लिया है. यहां पर 9 तालाब बनाए गए हैं जिनको तीन भागों में बांटा गया है. पहले 3 तालाबों में सबसे छोटी मछलियों को रखा जाएगा, अन्य तीन तलाबों में उनसे बड़ी मछलियां और अन्य तीन तलाबों में सबसे बड़ी मछलियों को रखा जाएगा. इनमें हजारों की तादाद में मछलियों के बीज तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
गौरतलब है कि पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने लॉकडाउन से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए बताया था कि जल्द ही पांवटा साहिब में बंद पड़ा मछली पालन खोला जाएगा. जिससे सिरमौर के पांचों विधानसभाओं के लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने बताया था कि कई सालों से यहां मछलियों के बीज तैयार नहीं किए जा रहे हैं.
इस बार मछलियों तैयार करके लोगों को रोजगार दिया जाएगा. यहां की बिल्डिंग का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, मछलियों की देखरेख के लिए मत्स्य विभाग द्वारा एक कर्मचारी भी यहां पर तैनात किया गया है जो उन्हें समय-समय पर दाना डालता है.
वहीं, मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते अभी कार्य रुका हुआ है, लेकिन यहां के लिए कार्यनीति बनाई जा रही है ताकि आने वाले समय में भारी मात्रा में मछलियों का उत्पादन किया जाए और लोगों को रोजगार मिल सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना की मार! जोगिंद्रनगर और धर्मपुर की दस हजार की आबादी घरों में कैद
ये भी पढ़ें- बाहरी राज्यों से आने वालों पर सोलन जिला प्रशासन सख्त, नियम तोड़े तो होगी FIR