ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में रविवार को देर रात बदमाशों ने चलाई गोलियां, बाल-बाल बची 2 लोगों की जान - batamandi news

पांवटा साहिब के बातामंडी में रविवार देर रात तीन गोलियां चलने से सनसनी फैल गई. गांव थापलपुर के स्थानीय निवासी को निशाना बनाकर अज्ञात लोगों ने यह गोलियां चलाई हैं. अज्ञात लोगों ने अंधेरे में तीन फायर किए, लेकिन अंधेरा होने के कारण बदमाशों का निशाना चूक गया. जिस कारण बड़ी घटना होने से टल गई.

Firing in Batamandi
बातामंडी में चली गोली
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 2:11 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के अंतर्गत बातामंडी में रविवार देर रात तीन गोलियां चलने से सनसनी फैल गई. गांव थापलपुर के स्थानीय निवासी को निशाना बनाकर अज्ञात ने यह गोलियां चलाई हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.

बताया जा रहा है कि रविवार देर रात भांटावाली पंचायत प्रधान सरवन कुमार को गोली चलने की सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया था. बातामंडी तहसील पांवटा में अखतर अली ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जब वह रविवार रात सूरजपुर से अपने घर की तरफ जा रहा था, तब बातामंडी मेन रोड से बाइक पर बैठे 2 व्यक्ति उनका पीछा करने लगे.

वीडियो रिपोर्ट.

बाइक पर बैठे 2 व्यक्ति सीधे रास्ते से गए और यह नीचे कच्चे रोड पर अपने घर की तरफ चला गया. फिर बाइक पर बैठे 2 लोगों ने उन पर तीन गोलियां चलाई जो उन्हें नहीं लगी, लेकिन वह बाइक से गिर गए. व्यक्ति का बेटा डर गया और उतनी ही देर में बाइक सवार 2 व्यक्ति वहां से भाग निकले. उन्होंने अंधेरे में तीन फायर किए जिस कारण निशाना सही नहीं लगा अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करेगी.

ये भी पढ़ें: नाहन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, डॉ. बिंदल ने शहरवासियों से की ये अपील

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के अंतर्गत बातामंडी में रविवार देर रात तीन गोलियां चलने से सनसनी फैल गई. गांव थापलपुर के स्थानीय निवासी को निशाना बनाकर अज्ञात ने यह गोलियां चलाई हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया.

बताया जा रहा है कि रविवार देर रात भांटावाली पंचायत प्रधान सरवन कुमार को गोली चलने की सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया था. बातामंडी तहसील पांवटा में अखतर अली ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जब वह रविवार रात सूरजपुर से अपने घर की तरफ जा रहा था, तब बातामंडी मेन रोड से बाइक पर बैठे 2 व्यक्ति उनका पीछा करने लगे.

वीडियो रिपोर्ट.

बाइक पर बैठे 2 व्यक्ति सीधे रास्ते से गए और यह नीचे कच्चे रोड पर अपने घर की तरफ चला गया. फिर बाइक पर बैठे 2 लोगों ने उन पर तीन गोलियां चलाई जो उन्हें नहीं लगी, लेकिन वह बाइक से गिर गए. व्यक्ति का बेटा डर गया और उतनी ही देर में बाइक सवार 2 व्यक्ति वहां से भाग निकले. उन्होंने अंधेरे में तीन फायर किए जिस कारण निशाना सही नहीं लगा अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करेगी.

ये भी पढ़ें: नाहन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, डॉ. बिंदल ने शहरवासियों से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.