नाहनः कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-7 पर आम्बवाला के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार धूं-धूं कर जलने लगी. गनीमत यह रही कि समय रहते कार में सवार व्यक्ति उतर गया और जान बच गई.
अलबत्ता आगजनी में वाहन मालिक को तकरीबन 6 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है. घटना मंगलवार रात 8 बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार सुमित कुमार निवासी नाहन जब हाइवे से गुजर रहे थे, तभी उनकी कार में अचानक आग लग गई. आग लगी देख सुमित तुरंत कार से बाहर निकल आया.
कार में आग बुरी तरह से फैल गई. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड नाहन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार आगजनी की भेंट चढ़ चुकी थी.
फायर बिग्रेड नाहन के अग्निशमन अधिकारी पिनाम सिंह सैन ने पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि वाहन मालिक के अनुसार आगजनी से करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है.
बता दें कि चंद रोज पहले इसी नेशनल हाइवे पर दोसड़का में एक टेम्पो में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. गनीमत यह रही है कि इन दोनों ही घटनाओं में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: कंगना के खिलाफ केस लड़ने के लिए BMC ने खर्च किए 82 लाख, एक्ट्रेस ने साधा निशाना