पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब के देवी नगर वार्ड नम्बर 10 में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब कर्फ्यू के दौरान एक मकान की छत पर रखे धान के पुआलों में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें फैलना शुरु हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायरब्रिगेड और पुलिस को घटना सूचना दी और खुद आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि मकान में घर की छत पर रखी पुआल ने अचानक ही आग पकड़ ली.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस थाना प्रभारी संजय शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरन्त पुलिस बल भेज को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया मामले में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- कर्फ्यू के बीच बिहार से शिमला पहुंचे 2 श्रमिक, पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटर भेजा