पांवटा-साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में दो पक्षों के बीच मारपीट (Fight between two parties in Paonta) का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन जारी है.
शिकायतकर्ता क्यारदा निवासी सरदारा, पुत्र केशो राम ने माजरा पुलिस थाने में शिकायत दी है. थाने में दी शिकायत में सरदारा ने बताया कि उनके घर के पास सुबह के समय कुछ लोग आपस में बहस कर रहे थे. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे के सिर व कंधे पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया और देखते ही देखते सभी एक दूसरे से मारपीट करने लगे.
वहीं, दूसरी ओर क्यारदा निवासी माम चन्द ने भी थाने में शिकायत दी है. माम चन्द ने दूसरे पक्ष पर मारपीट और गाली-गलौच का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस (Majra police station) ने मामला दर्जकर कर लिया है. मामले की छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें: चंपावत सड़क हादसा : खाई में गिरी बारात की गाड़ी; 11 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख