ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बीच रेणुका जी मिनी जू में आया नया मेहमान, भालुओं की संख्या हुई 4 - bear in renuka ji mini zoo

लॉकडाउन के बीच जिला सिरमौर के मिनी जू में मादा भालू ने एक शावक को जन्म दिया है. नए मेहमान के आने के बाद मिनी जू में भालुओं की संख्या बढ़कर फिर से 4 हो गई है, जिसमें 2 नर व 2 मादा भालू शामिल हैं.

bear in renuka ji mini zoo
bear in renuka ji mini zoo
author img

By

Published : May 29, 2020, 9:04 PM IST

Updated : May 30, 2020, 11:47 AM IST

नाहनः लॉकडाउन के बीच श्री रेणुका जी मिनी जू में नया मेहमान आया है, जोकि भालूओं के भाड़े में खुशियां लेकर पहुंचा है. मिनी जू में पल रही एक मादा भालू ने एक नर शावक को जन्म दिया है. नए मेहमान के आने के बाद मिनी जू में भालुओं की संख्या बढ़कर फिर से 4 हो गई है, जिसमें 2 नर व 2 मादा भालू शामिल है.

दरअसल, करीब दो साल पहले रामू नाम के एक नर भालू ने यहां दम तोड़ दिया था, जिसके बाद यहां भालुओं की संख्या घटकर तीन रह गई थी, लेकिन अब नए मेहमान के आने के बाद यह संख्या बढ़कर एक बार फिर चार हो गई है. रेणुका जी मिनी जू में लंबे अंतराल के बाद जानवरों की वंश वृद्धि के चलते वन्य प्राणी विभाग ने राहत की सांस ली है.

वीडियो

15 वर्षीय बबली नामक मादा भालू बीते 18 दिनों से ही बाड़े में स्थापित कृत्रिम गुफा में अपना डेरा जमाए हुए थी. वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारियों ने सोचा कि वह गर्मी के चलते आराम कर रही है. इसी बीच भोजन परोसने के लिए उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया, तो मादा भालू अपने एक शावक को भी साथ ले आई.

इससे कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना न रहा. कर्मचारियों ने जल्द ही दोनों को उपचार कक्ष में बंद कर दिया. जहां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं. दिलचस्प बात यह है कि साल 2005 में बबली नामक इस मादा भालू का जन्म भी रेणुका के इसी बाड़े में हुआ था.

उधर, पूछे जाने पर वन्य प्राणी विभाग रेणुका के आरओ देवेंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मादा भालू ने एक शावक को जन्म दिया है और नए शावक का जल्द ही नामकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कब खत्म होगी दर्द की इंतहा... 6 KM तक पालकी में उठाकर सड़क तक पहुंचाई बीमार महिला

नाहनः लॉकडाउन के बीच श्री रेणुका जी मिनी जू में नया मेहमान आया है, जोकि भालूओं के भाड़े में खुशियां लेकर पहुंचा है. मिनी जू में पल रही एक मादा भालू ने एक नर शावक को जन्म दिया है. नए मेहमान के आने के बाद मिनी जू में भालुओं की संख्या बढ़कर फिर से 4 हो गई है, जिसमें 2 नर व 2 मादा भालू शामिल है.

दरअसल, करीब दो साल पहले रामू नाम के एक नर भालू ने यहां दम तोड़ दिया था, जिसके बाद यहां भालुओं की संख्या घटकर तीन रह गई थी, लेकिन अब नए मेहमान के आने के बाद यह संख्या बढ़कर एक बार फिर चार हो गई है. रेणुका जी मिनी जू में लंबे अंतराल के बाद जानवरों की वंश वृद्धि के चलते वन्य प्राणी विभाग ने राहत की सांस ली है.

वीडियो

15 वर्षीय बबली नामक मादा भालू बीते 18 दिनों से ही बाड़े में स्थापित कृत्रिम गुफा में अपना डेरा जमाए हुए थी. वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारियों ने सोचा कि वह गर्मी के चलते आराम कर रही है. इसी बीच भोजन परोसने के लिए उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया, तो मादा भालू अपने एक शावक को भी साथ ले आई.

इससे कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना न रहा. कर्मचारियों ने जल्द ही दोनों को उपचार कक्ष में बंद कर दिया. जहां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं. दिलचस्प बात यह है कि साल 2005 में बबली नामक इस मादा भालू का जन्म भी रेणुका के इसी बाड़े में हुआ था.

उधर, पूछे जाने पर वन्य प्राणी विभाग रेणुका के आरओ देवेंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मादा भालू ने एक शावक को जन्म दिया है और नए शावक का जल्द ही नामकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कब खत्म होगी दर्द की इंतहा... 6 KM तक पालकी में उठाकर सड़क तक पहुंचाई बीमार महिला

Last Updated : May 30, 2020, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.