पांवटा साहिब: जिला के विभिन्न पंचायतों से 50 से ज्यादा किसानों का एक जत्था सोमवार को किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. पंजाब के किसानों की तर्ज पर पांवटा के किसान भी राशन सहित जरूरी सामान लेकर दिल्ली जा रहे हैं.
वहीं, किसानों ने बताया कि इस आंदोलन में पांवटा साहिब के किसानों के साथ गिरीपार के किसान भी शामिल हुए हैं. गुरदीप सिंह ने बताया कि सिंधु बॉर्डर के लिए रवाना हुए किसान अपने साथ बिस्तर और गर्म कपड़े भी ले गए हैं.
दिल्ली रवाना हुए किसान
इसके अलावा दिल्ली के आसपास आंदोलनरत 200 लोगों के 1 महीने का राशन भी पांवटा से गया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांग जब तक नहीं सुनेगी तब तक किसान आंदोलन में ही डटे रहेंगे.
किसानों के लिए भेजा राशन
बता दें कि इस बार पांवटा साहिब में ट्रक यूनियन सोसाइटी और शहर के आसपास के इलाकों से भी किसानों की सहायता के लिए राशन और जरूरी समान भेजा गया है, ताकि वहां पर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.