पांवटा साहिब: कृषि उपज मंडी समिति सिरमौर के (krishi upaj mandi samiti sirmaur) चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एफसीआई के माध्यम से पहली बार धान खरीदी गई है. उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में (paddy center in Sirmaur) अभी तक रिकॉर्ड तोड़ धान की खरीद हो चुकी है. इससे पहले गेहूं की बात की जाए तो पूरे हिमाचल में पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद हुई थी.
रामेश्वर शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब के किसान पहले हरियाणा की मंडी में औने-पौने दामों पर धान बेच रहे थे. लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल में ही धान केंद्र (Paddy Center in Himachal) खोलने से किसानों को अब राहत मिली है. सिरमौर जिले की बात करें तो यहां पर 3 धान केंद्र खोले गए हैं, जिसमें अभी तक 1लाख 45 हजार क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है और 1 लाख 60 हजार क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने क्षेत्र के किसानों से भी अपील की है कि अपनी धान का एक-एक दाना धान केंद्रों में लाया जाए ताकि एफसीआई के माध्यम से सभी किसानों की धान की फसल खरीदी जा सके.
रामेश्वर शर्मा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि सिरमौर के किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात दी गई है. अब किसानों को हरियाणा की मंडियों में ना तो परेशानियां झेलनी पड़ेगी और ना ही सस्ते दामों पर अब धान बेचनी पड़ेगी. आने वाले समय में यहां पर मक्की की फसल भी खरीदने का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढे़ं :हिमाचल शीतकालीन सत्र: धर्मशाला जा रहे सवर्ण समाज के लोगों को हमीरपुर प्रशासन ने रोका, शहर में लगा जाम