नाहन : स्कूलों में खेल के जरिए शिक्षा के स्तर को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं. इन्हीं प्रयासों के तहत एक कार्यक्रम डाइट संस्थान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सिरमौर जिले के 14 शिक्षा खंडों के करीब 140 अध्यापकों ने हिस्सा लिया.
दरअसल जीरो इन्वेस्टमेंट इनोवेशन के तहत स्कूलों में बेकार पड़े सामान से बनाए गए शिक्षाप्रद मॉडल इस प्रदर्शनी में लगाए गए, ताकि अन्य लोग भी इनसे प्रेरणा ले सकें. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने की. उन्होंने सभी प्रदर्शनियों अवलोकन भी किया.
इस दौरान बच्चों और शिक्षकों को ऐसे कार्यों से जुड़ने का आह्वान भी किया. शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक बिपिन कुमार ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रदर्शनी में सभी शिक्षक खंडों के शिक्षकों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागी बेकार समझे जाने वाली वस्तुओं से उपयोगी मॉडल बना कर लाए हैं. इससे शिक्षा में गुणवत्ता भी बढ़ेगी. यहां पर प्रदर्शित मॉडल बेकार वस्तुओं से बनाए गए हैं. इससे खेल-खेल में शिक्षा भी मिलेगी और आकर्षक चीजें भी बनेंगी.