नाहनः पच्छाद उपचुनाव में अब सत्ताधारी दल भाजपा अपने वरिष्ठ नेतृत्व को चुनावी दंगल में उतारने जा रही है. हालांकि भाजपा समर्थित सरकार के कई मंत्री पच्छाद में चुनाव प्रचार की बागडोर संभाले हुए हैं, लेकिन अब पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व भी चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचेगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पच्छाद में कई जनसभाओं को संबोधित कर पार्टी उम्मीदवार रीना कश्यप के लिए प्रचार करेंगे. कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने बुधवार को सराहां में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पच्छाद उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रीना कश्यप के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम 4 जनसभाएं करेंगे, जिसके लिए अभी तिथि मिलना बाकी है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल 12 व 13 अक्टूबर को पच्छाद क्षेत्र के राजगढ़ व सराहां क्षेत्र में 4 जनसभाएं करेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले 7-8 दिनों से अपने प्रचार के दौरान रीना कश्यप ने लगभग 40 पंचायतों का दौरा कर लिया है और लोगों को भरपूर जनसमर्थ मिल रहा है. अन्य शेष पंचायतों का दौरा भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. बलदेव भंडारी ने दावा किया कि निश्चित तौर पर भाजपा अबकी बार 20 हजार की लीड से जीत दर्ज करेगी. इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- पच्छाद उपचुनाव: आचार संहिता की अवहेलना को DC ने नकारा, PCC चीफ ने उपायुक्त पर लगाए थे ये आरोप