ETV Bharat / city

यूपी-उत्तराखंड चुनावों को लेकर पांवटा में बढ़ाई गई सख्ती, डीएसपी ने किया सभी नाकों का निरीक्षण

उत्तराखंड चुनाव को लेकर पांवटा पुलिस टीम ने कमर कस ली है. डीएसपी पांवटा वीर बहादुर (DSP Paonta Veer Bahadur) ने शनिवार को सभी संवेदनशील नाकों का दौरा किया और जवानों को दिशा निर्देश भी दिए. हिमाचल से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों को रोक कर चेकिंग की जा रही है. वहीं, पूरी पूछताछ के बाद ही वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है.

checking increased in paonta
पांवटा में बढ़ाई चेकिंग
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 8:05 PM IST

पावंटा: उत्तराखंड चुनाव को लेकर पांवटा पुलिस टीम ने कमर कस ली है. डीएसपी पांवटा वीर बहादुर (DSP Paonta Veer Bahadur) ने शनिवार को सभी संवेदनशील नाकों का दौरा किया और जवानों को दिशा निर्देश भी दिए. हिमाचल से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों को रोक कर चेकिंग की जा रही है. वहीं, पूरी पूछताछ के बाद ही वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है.

डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को पोलिंग होनी है, जिसको लेकर सभी संवेदनशील नाकों पर सख्ती से कार्य शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बहराल बेरियल, गोविंदघाट बेरियल, खुदरी माजरी, जोग आदि संवेदनशील नाकों पर पुलिस जवान हर छोटे-बड़े वाहनों पर पूरी चेकिंग करने के बाद ही आवाजाही करने दे रहे (DSP Paonta inspected police barriers) हैं.

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब जिला सिरमौर का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ लगते पांवटा साहिब में काफी तादाद में लोगों की आवाजाही होती है. इसके अलावा नदियों के रास्ते से भी नशा तस्करी व अन्य गैर कानूनी कार्य किए जाते हैं. इन सभी कार्यों को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है और उत्तराखंड चुनाव समाप्त होने तक की सख्ती जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: FAGLI FESTIVAL KULLU: देवता गिरमल के सम्मान में फागली उत्सव हुआ शुरू

पावंटा: उत्तराखंड चुनाव को लेकर पांवटा पुलिस टीम ने कमर कस ली है. डीएसपी पांवटा वीर बहादुर (DSP Paonta Veer Bahadur) ने शनिवार को सभी संवेदनशील नाकों का दौरा किया और जवानों को दिशा निर्देश भी दिए. हिमाचल से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों को रोक कर चेकिंग की जा रही है. वहीं, पूरी पूछताछ के बाद ही वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है.

डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को पोलिंग होनी है, जिसको लेकर सभी संवेदनशील नाकों पर सख्ती से कार्य शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बहराल बेरियल, गोविंदघाट बेरियल, खुदरी माजरी, जोग आदि संवेदनशील नाकों पर पुलिस जवान हर छोटे-बड़े वाहनों पर पूरी चेकिंग करने के बाद ही आवाजाही करने दे रहे (DSP Paonta inspected police barriers) हैं.

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब जिला सिरमौर का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ लगते पांवटा साहिब में काफी तादाद में लोगों की आवाजाही होती है. इसके अलावा नदियों के रास्ते से भी नशा तस्करी व अन्य गैर कानूनी कार्य किए जाते हैं. इन सभी कार्यों को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है और उत्तराखंड चुनाव समाप्त होने तक की सख्ती जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: FAGLI FESTIVAL KULLU: देवता गिरमल के सम्मान में फागली उत्सव हुआ शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.