ETV Bharat / city

विस अध्यक्ष डॉ. बिंदल का अधिकारियों को निर्देश, पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में तुरंत उपलब्ध करवाएं पानी - नाहन

जून माह में भीषण गर्मी पड़ने से सिरमौर जिले के कई गांवों में पेयजल की समस्या पैदा हो गई है. लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

सर्किट हाउस में जनसमस्या सुनते विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल.
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 4:51 PM IST

नाहन: जून माह की भीषण गर्मी के चलते सिरमौर सहित नाहन विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों में पेयजल समस्या बनी हुई है. लिहाजा लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आईपीएच विभाग को तुरंत पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किया है.

वीडियो.

दरअसल, बुधवार को नाहन के सर्किट हाउस में विधानसभा क्षेत्र एवं नाहन के विधायक जन समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान अधिकतर शिकायतें पेयजल से संबंधित थीं. इसके अलावा डॉ. बिंदल ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 500 लोगों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर निपटारा भी किया गया.

आईपीएच विभाग को निर्देश जारी
मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जून माह में भीषण गर्मी पड़ रही है. लिहाजा जिन गांव में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है, ऐसे क्षेत्रों में तुरंत पेयजल का प्रावधान करने के आईपीएच विभाग को निर्देश जारी किए गए है.

ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी की डंपिंग साइट में भड़की आग तीसरे दिन भी बेकाबू, बारिश का इंतजार कर रहा प्रशासन

जन समस्याओं को गंभीरता से लेने के आदेश
डॉ. राजीव विंदल ने निर्देश दिए हैं कि जिन गांव में पेजजल स्रोत सूख चुके हैं, ऐसे इलाकों में टैंकर्स की मदद से पीने का पानी मुहैया करवाया जाए, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि जन समस्याओं में सबसे ज्यादा समस्याएं पेयजल की आई हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जन समस्याओं को गंभीरता से लें और इनका निपटारा समय के अंदर करें, ताकि लोगों को बार-बार संबंधित दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें.

ये भी पढ़ें: रोहतांग में हुआ ताजा हिमपात, दर्रे में बर्फबारी के चलते रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन

औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए सीएम का विशेष प्रयास
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश करने व औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है. प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश हो, इसके लिए विदेश में जाकर उद्यमियों के साथ एक बैठक करके उन्हें हिमाचल प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर औद्योगिकीकरण होने से जहां हिमाचली युवाओं को घरद्वार पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के साधन सृजित होने से उनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी.

नाहन: जून माह की भीषण गर्मी के चलते सिरमौर सहित नाहन विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों में पेयजल समस्या बनी हुई है. लिहाजा लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आईपीएच विभाग को तुरंत पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किया है.

वीडियो.

दरअसल, बुधवार को नाहन के सर्किट हाउस में विधानसभा क्षेत्र एवं नाहन के विधायक जन समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान अधिकतर शिकायतें पेयजल से संबंधित थीं. इसके अलावा डॉ. बिंदल ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 500 लोगों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर निपटारा भी किया गया.

आईपीएच विभाग को निर्देश जारी
मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जून माह में भीषण गर्मी पड़ रही है. लिहाजा जिन गांव में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है, ऐसे क्षेत्रों में तुरंत पेयजल का प्रावधान करने के आईपीएच विभाग को निर्देश जारी किए गए है.

ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी की डंपिंग साइट में भड़की आग तीसरे दिन भी बेकाबू, बारिश का इंतजार कर रहा प्रशासन

जन समस्याओं को गंभीरता से लेने के आदेश
डॉ. राजीव विंदल ने निर्देश दिए हैं कि जिन गांव में पेजजल स्रोत सूख चुके हैं, ऐसे इलाकों में टैंकर्स की मदद से पीने का पानी मुहैया करवाया जाए, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि जन समस्याओं में सबसे ज्यादा समस्याएं पेयजल की आई हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जन समस्याओं को गंभीरता से लें और इनका निपटारा समय के अंदर करें, ताकि लोगों को बार-बार संबंधित दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें.

ये भी पढ़ें: रोहतांग में हुआ ताजा हिमपात, दर्रे में बर्फबारी के चलते रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन

औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए सीएम का विशेष प्रयास
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश करने व औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है. प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश हो, इसके लिए विदेश में जाकर उद्यमियों के साथ एक बैठक करके उन्हें हिमाचल प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर औद्योगिकीकरण होने से जहां हिमाचली युवाओं को घरद्वार पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के साधन सृजित होने से उनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी.

Intro: -बिंदल बोले-पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में तुरंत पानी उपलब्ध करवाएं विभाग 
-कहा-सीएम जयराम के विदेश दौरे से हिमाचल में होगा बड़े पैमाने पर औद्योगिकरण 
नाहन। जून माह की भीषण गर्मी के चलते सिरमौर सहित नाहन विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों में गंभीर पेयजल समस्या बनी हुई है। लिहाजा लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने आईपीएच विभाग को तुरंत पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के आदेश जारी कर दिए है। 


Body:दरअसल बुधवार को नाहन के सर्किट हाउस में विधानसभा क्षेत्र एवं नाहन के विधायक जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान अधिकतर शिकायतें पेयजल से संबंधित थी। इसके अलावा बिंदल द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 500 लोगों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर निपटारा किया गया। 
मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि जून माह की भीषण गर्मी चल रही है। लिहाजा जिन गांव में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है, ऐसे क्षेत्रों में तुरंत पेयजल का प्रावधान करने के आईपीएच विभाग को निर्देश जारी किए गए है। उन्होंनंे यह भी निर्देश दिए कि जिन गांव में पेजजल स्त्रोत सूख चुके हैं, ऐसे क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पीने का पानी मुहैया करवाए, ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि जन समस्याओं में सर्वाधिक समस्या लोगों द्वारा पीने के पानी बारे रखी गई। बिंदल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं को गंभीरता से लें और इनका निपटारा समयबद्ध किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े।
बाइट: डा. राजीव बिंदल, विस अध्यक्ष 
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश करने व औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश हो, इसके लिए विदेश में जाकर उद्यमियों के साथ एक बैठक करके उन्हें हिमाचल प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। बिंदल ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर औद्योगिकीकरण होने से जहां हिमाचली युवाओं को घरद्वार पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं पर परोक्ष एवं अपरोक्ष में स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के साधन सृजित होने से उनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।
बाइट: डा. राजीव बिंदल, विस अध्यक्ष 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.