ETV Bharat / city

पांवटा साहिब: यमुना तट पर शुरू हई श्रद्धालुओं और पर्यटकों की चहल-पहल - कोरोना से बचाव

ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब के पास बह रही यमुना नदी के तट पर श्रद्धालु और पर्यटकों की चहल-पहल शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के बीच पर्यटक पर्यटन स्थलों का रूख नहीं कर पा रहे थे. वहीं, अब अनलॉक-5 में लोगों ने पर्यटन स्थलों की ओर रूख करना शुरू कर दिया है. इसी के चलते पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और अमृतसर से लोग पांवटा साहिब पहुंच रहे हैं और यहां यमुना तट पर भी घूमते नजर आने लगे हैं.

Yamuna coast
यमुना नदी
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 2:15 PM IST

पांवटा साहिब: ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब के पास बह रही यमुना नदी के तट पर श्रद्धालु और पर्यटकों की चहल-पहल शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के बीच पर्यटक पर्यटन स्थलों का रूख नहीं कर पा रहे थे. वहीं, अब अनलॉक में लोगों ने पर्यटन स्थलों की ओर रूख करना शुरू कर दिया है. इसी के चलते पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और अमृतसर से लोग पांवटा साहिब पहुंच रहे हैं और यहां यमुना तट पर भी घूमते नजर आने लगे हैं.

वीडियो

पर्यटकों का कहना है कि पंजाब से यहां पर गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए पहुंचे हैं. साथ ही यमुना नदी में तट पर भी घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने में उन्हें किसी तरह की कोई रास्ते पर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. साथ ही घरों से बाहर निकलने पर सरकारी गाइडलाइन का पालन करें.

बुजुर्गों ने कहा कि यमुना नदी का धार्मिक महत्व है. यहां डुबकी लगाने से सभी कष्ट मिट जाते हैं. यहां पर बैठकर उन्हें सुकून मिलता है और उनकी पूरी थकावट दूर हो जाती है. उन्होंने कहा कि पर्यटक यहां गुरुद्वारे में माथा टेककर और मां यमुना के दर्शन कर हेमकुंड साहिब चले जाते हैं

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते सभी पर्यटन और धार्मिक स्थल लोगों के लिए बंद थे. वहीं, अब सरकार ने लोगों के लिए ये जगहें खोल दी हैं, जिसके बाद लोग भी इन जगहों का रूख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BJP प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले: कोरोना महामारी पर बयान न दे विपक्ष

पांवटा साहिब: ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब के पास बह रही यमुना नदी के तट पर श्रद्धालु और पर्यटकों की चहल-पहल शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के बीच पर्यटक पर्यटन स्थलों का रूख नहीं कर पा रहे थे. वहीं, अब अनलॉक में लोगों ने पर्यटन स्थलों की ओर रूख करना शुरू कर दिया है. इसी के चलते पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और अमृतसर से लोग पांवटा साहिब पहुंच रहे हैं और यहां यमुना तट पर भी घूमते नजर आने लगे हैं.

वीडियो

पर्यटकों का कहना है कि पंजाब से यहां पर गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए पहुंचे हैं. साथ ही यमुना नदी में तट पर भी घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने में उन्हें किसी तरह की कोई रास्ते पर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. साथ ही घरों से बाहर निकलने पर सरकारी गाइडलाइन का पालन करें.

बुजुर्गों ने कहा कि यमुना नदी का धार्मिक महत्व है. यहां डुबकी लगाने से सभी कष्ट मिट जाते हैं. यहां पर बैठकर उन्हें सुकून मिलता है और उनकी पूरी थकावट दूर हो जाती है. उन्होंने कहा कि पर्यटक यहां गुरुद्वारे में माथा टेककर और मां यमुना के दर्शन कर हेमकुंड साहिब चले जाते हैं

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते सभी पर्यटन और धार्मिक स्थल लोगों के लिए बंद थे. वहीं, अब सरकार ने लोगों के लिए ये जगहें खोल दी हैं, जिसके बाद लोग भी इन जगहों का रूख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BJP प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले: कोरोना महामारी पर बयान न दे विपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.