ETV Bharat / city

रेणुका जी बांध संघर्ष समिति का आरोप, विस्थापितों को नहीं मिले जमीनों के उचित दाम

रेणुका जी बांध संघर्ष समिति ने डीसी सिरमौर से गुहार लगाई है कि (Demands of Renuka Ji Bandh Sangharsh Samiti) उनकी मांगों को पूरा किया जाए. समिति ने आरोप लगाया है कि रेणुका बांध से विस्थापित हुए लोगों को उनकी भूमि के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई बार वह अपनी मांग सीएम समेत कई जगह रख चुके हैं लेकिन उनकी मांग को सुनने वाला कोई नहीं है.

Demands of Renuka Ji Bandh Sangharsh Samiti
रेणुका जी बांध संघर्ष समिति
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 4:55 PM IST

नाहन: श्री रेणुका जी बांध संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीसी सिरमौर आरके गौतम (DC Sirmaur RK Gautam) से मिला. इस दौरान बांध विस्थापितों की समस्याओं को लेकर डीसी आरके गौतम को अवगत करवाते हुए समाधान की गुहार (Demands of Renuka Ji Bandh Sangharsh Samiti) लगाई. श्री रेणुका जी बांध संघर्ष समिति के कानूनी सलाहकार वरुण शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या बांध विस्थापितों को यह खड़ी हो गई है कि उनकी समस्या को ही सुनने वाला कोई नहीं है.

लगातार सत्ताधारी नेताओं समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याएं उठाई गईं, लेकिन कोई समाधान न होने के चलते बांध विस्थापितों में रोष पनपा है. उन्होंने कहा कि रेणुका बांध से विस्थापित हुए लोगों को उनकी भूमि के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरी ओर बांध विस्थापितों को दी जाने वाली अन्य स्थान पर भूमि खरीद में भी भारी अनियमितताएं हुई हैं.

उन्होंने जिला प्रशासन से विस्थापितों को पेश आने वाली समस्याओं के समाधान की मांग की है. बता दें कि दिल्ली की प्यास बुझाने के इरादे से सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी में गिरी नदी पर रेणुका जी बांध प्रस्तावित है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा चुका है. ऐसे में बांध प्रबंधन की कार्य हेतु गतिविधियां भी तेज हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: निगम भंडारी पर जगत सिंह का हमला, कहा: खुद को प्रमोट करने के लिए अफवाह फैला रहे भंडारी

नाहन: श्री रेणुका जी बांध संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीसी सिरमौर आरके गौतम (DC Sirmaur RK Gautam) से मिला. इस दौरान बांध विस्थापितों की समस्याओं को लेकर डीसी आरके गौतम को अवगत करवाते हुए समाधान की गुहार (Demands of Renuka Ji Bandh Sangharsh Samiti) लगाई. श्री रेणुका जी बांध संघर्ष समिति के कानूनी सलाहकार वरुण शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या बांध विस्थापितों को यह खड़ी हो गई है कि उनकी समस्या को ही सुनने वाला कोई नहीं है.

लगातार सत्ताधारी नेताओं समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याएं उठाई गईं, लेकिन कोई समाधान न होने के चलते बांध विस्थापितों में रोष पनपा है. उन्होंने कहा कि रेणुका बांध से विस्थापित हुए लोगों को उनकी भूमि के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरी ओर बांध विस्थापितों को दी जाने वाली अन्य स्थान पर भूमि खरीद में भी भारी अनियमितताएं हुई हैं.

उन्होंने जिला प्रशासन से विस्थापितों को पेश आने वाली समस्याओं के समाधान की मांग की है. बता दें कि दिल्ली की प्यास बुझाने के इरादे से सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी में गिरी नदी पर रेणुका जी बांध प्रस्तावित है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा चुका है. ऐसे में बांध प्रबंधन की कार्य हेतु गतिविधियां भी तेज हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: निगम भंडारी पर जगत सिंह का हमला, कहा: खुद को प्रमोट करने के लिए अफवाह फैला रहे भंडारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.