ETV Bharat / city

अंशकालीन जलवाहक संघ सिरमौर इकाई की बैठक, सरकार से की ये मांग - Historic Chaugan Ground of Nahan

जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में मंगलवार को अंशकालीन जलवाहक संघ सिरमौर इकाई की बैठक (Part time water carrier Association meeting in nahan ) आयोजित की गई. इस दौरान अंशकालीन जलवाहक संघ के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह तोमर ने 13 साल पूर्ण कर चुके अंशकालीन जलवाहकों को अविलंब नियमित करने की मांग की. इसके साथ ही संघ ने सरकार से 12 महीने के वेतन देने की भी मांग की है.

Part-time water carrier Association meeting in nahan
अंशकालीन जलवाहक संघ सिरमौर इकाई की बैठक.
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 3:45 PM IST

नाहन: अंशकालीन जलवाहक संघ सिरमौर इकाई की बैठक (Part time water carrier Association meeting) मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान (Historic Chaugan Ground of Nahan) में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह तोमर ने की. बैठक में जिला भर से आए अंशकालीन जलवाहकों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में अंशकालीन जलवाहकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान नियमित करने में हो रही देरी पर अंशकालीन जलवाहक संघ ने जहां रोष जताया, वहीं 10 की बजाए 12 महीने का वेतन देने की भी मांग की. साथ ही अन्य मांगों पर भी विचार विमर्श कर सरकार से उनके समाधान की गुहार लगाई.

मीडिया से बात करते हुए अंशकालीन जलवाहक संघ (jalvahak sangh himachal) के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह तोमर ने 13 साल पूर्ण कर चुके अंशकालीन जलवाहकों को जल्द नियमित (Demand to regularize water carrier ) करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कई जलवाहकों को 13 साल पूर्ण किए कई महीने बीत चुके हैं. इसके बाद भी उनको नियमित नहीं किया जा रहा है, जिससे जलवाहकों में भारी रोष उत्पन्न है.

इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि कई जलवाहक मार्च महीने में ही 13 साल की अवधि पूरी कर चुके हैं. इसके बाद भी उनको नियमित नहीं किया जा रहा है, जो सरासर अन्याय है. उन्होंने कहा कि 10 माह के वेतन देने के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से पूरा साल अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके बाद भी उनको मात्र 10 महीने का वेतन दिया जा रहा है, जो सही नहीं है. पहले ही कम वेतन में गुजारा करना मुश्किल है और ऊपर से पूरे साल का वेतन भी नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Himachal Bridge Inauguration: मनाली सरचू सड़क मार्ग पर बने पांच पुल राष्ट्र को समर्पित, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शुभारंभ

यशवंत सिंह तोमर ने बताया कि बैठक में अंशकालीन जलवाहकों की मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी तैयार किया गया, जिसके माध्यम से सरकार से 13 साल पूर्ण कर चुके अंशकालीन जलवाहकों को अविलंब नियमित करने और 12 महीने का वेतन देने की मांग की गई. इसके अलावा बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिला सिरमौर में शिक्षा विभाग (Education Department in Sirmaur) में 180 पद रिक्त चल रहे हैं. यदि इनको सरकार अपग्रेट करती है, तो सभी अंशकालीन जलवाहक तुरंत नियमित हो जाएंगे.

संघ के पदाधिकारियों ने सरकार से अंशकालीन जलवाहकों को 12 साल में नियमित करने की नोटिफिकेशन भी अविलंब जारी करने की मांग की, ताकि 12 साल पूर्ण कर चुके जलवाहकों को भी नियमित किया जा सके. इस अवसर पर जिला भर से आए करीब 40 अंशकालीन जलवाहक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Himachal weather update: 31 दिसंबर तक प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, लेकिन...ठंड का प्रकोप जारी

नाहन: अंशकालीन जलवाहक संघ सिरमौर इकाई की बैठक (Part time water carrier Association meeting) मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान (Historic Chaugan Ground of Nahan) में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह तोमर ने की. बैठक में जिला भर से आए अंशकालीन जलवाहकों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में अंशकालीन जलवाहकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान नियमित करने में हो रही देरी पर अंशकालीन जलवाहक संघ ने जहां रोष जताया, वहीं 10 की बजाए 12 महीने का वेतन देने की भी मांग की. साथ ही अन्य मांगों पर भी विचार विमर्श कर सरकार से उनके समाधान की गुहार लगाई.

मीडिया से बात करते हुए अंशकालीन जलवाहक संघ (jalvahak sangh himachal) के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह तोमर ने 13 साल पूर्ण कर चुके अंशकालीन जलवाहकों को जल्द नियमित (Demand to regularize water carrier ) करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कई जलवाहकों को 13 साल पूर्ण किए कई महीने बीत चुके हैं. इसके बाद भी उनको नियमित नहीं किया जा रहा है, जिससे जलवाहकों में भारी रोष उत्पन्न है.

इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा कि कई जलवाहक मार्च महीने में ही 13 साल की अवधि पूरी कर चुके हैं. इसके बाद भी उनको नियमित नहीं किया जा रहा है, जो सरासर अन्याय है. उन्होंने कहा कि 10 माह के वेतन देने के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से पूरा साल अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके बाद भी उनको मात्र 10 महीने का वेतन दिया जा रहा है, जो सही नहीं है. पहले ही कम वेतन में गुजारा करना मुश्किल है और ऊपर से पूरे साल का वेतन भी नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Himachal Bridge Inauguration: मनाली सरचू सड़क मार्ग पर बने पांच पुल राष्ट्र को समर्पित, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शुभारंभ

यशवंत सिंह तोमर ने बताया कि बैठक में अंशकालीन जलवाहकों की मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी तैयार किया गया, जिसके माध्यम से सरकार से 13 साल पूर्ण कर चुके अंशकालीन जलवाहकों को अविलंब नियमित करने और 12 महीने का वेतन देने की मांग की गई. इसके अलावा बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिला सिरमौर में शिक्षा विभाग (Education Department in Sirmaur) में 180 पद रिक्त चल रहे हैं. यदि इनको सरकार अपग्रेट करती है, तो सभी अंशकालीन जलवाहक तुरंत नियमित हो जाएंगे.

संघ के पदाधिकारियों ने सरकार से अंशकालीन जलवाहकों को 12 साल में नियमित करने की नोटिफिकेशन भी अविलंब जारी करने की मांग की, ताकि 12 साल पूर्ण कर चुके जलवाहकों को भी नियमित किया जा सके. इस अवसर पर जिला भर से आए करीब 40 अंशकालीन जलवाहक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Himachal weather update: 31 दिसंबर तक प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, लेकिन...ठंड का प्रकोप जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.