पांवटा साहिब: निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में दूध उत्पादक संघ पांवटा साहिब का (Dudh utpadak sangh paonta sahib) एक महासम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में हरियाणा सरकार द्वारा हिमाचल में चारे के स्पलाई न करने पर चिंता जाहिर की. इस दौरान पांवटा लोक निर्माण विश्राम गृह से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली गई और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
दूध उत्पादक संघ पांवटा साहिब के नवनियुक्त प्रधान सरदार अमरजीत सिंह बिट्टा ने जानकारी देते (milk producers union paonta sahib) हुए बताया कि सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया की कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 वर्ष के लिए होगा. उन्होंने मांग की है कि पांवटा में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाए. दूध उत्पादक संघ के प्रधान ने सरकार से मांग की है कि भूसे का गोदाम बना कर किसानों को सस्ते दाम पर भूसा पूरे साल भर उपलब्ध करवाया जाए.
संघ के सदस्यों का कहना है कि हरियाणा से भूसे की स्पलाई न होने के (Straw crisis in Paonta Sahib) कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पांवटा एसडीएम ने दूध उत्पादक संघ को आश्वासन दिया है कि शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर के साथ बैठक की जाएगी और इस समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को पशुचारा देने पर हरियाणा ने लगाई रोक, किसानों की बढ़ीं मुश्किलें