ETV Bharat / city

रेड-ग्रीन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी: डीसी सिरमौर

सिरमौर जिला प्रशासन ने एक बार फिर संबंधित दुकानदारों सहित बुजुर्गों से नियमों की पालना करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के संकटकाल में बच्चे व बुजुर्ग घर पर ही रहे, तो वह सुरक्षित रहेंगे, अन्यथा सभी के लिए खतरा हो सकता है.

red green formula sirmaur
रेड-ग्रीन फॉर्मूला सिरमौर
author img

By

Published : May 11, 2020, 10:40 AM IST

Updated : May 11, 2020, 4:21 PM IST

नाहन: कोरोना संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. लोगों को जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए कर्फ्यू में कुछ समय के लिए ढील दी जा रही है. कर्फ्यू में ढील के दौरान अब भी कुछ दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. साथ ही बार-बार आग्रह के बावजूद भी बच्चे व बुजुर्ग घरों से बाहर निकल रहे हैं.

ऐसे में जिला प्रशासन ने एक बार फिर संबंधित दुकानदारों सहित बुजुर्गों से नियमों की पालना करने का आग्रह किया है. अन्यथा प्रशासन को मजबूरन सख्त कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा. साथ ही दुकानदारों से भी रेड व ग्रीन फॉर्मूले को अपनाने की अपील की गई है. इस फॉर्मूले के तहत दुकानों को रेड व ग्रीन कलर से चयनित किया गया है, जिसके अनुसार सप्ताह में दुकान खोलने के दिन तय किए गए हैं

वीडियो रिपोर्ट

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि जिला प्रशासन ने जो रेड व ग्रीन फॉर्मूले के तहत दुकानें खोलने की अनुमति दी है, दुकानदार उसी के अनुसार अपनी दुकानों को खोलें. डीसी ने कहा कि कई दुकानों में देखा गया है कि अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना नहीं हो रही है. लिहाजा उन्होंने संबंधित दुकानदारों से एक बार फिर पुनः अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. इसके साथ ही दुकानों पर मास्क पहनकर काम किया जाए.

डीसी ने कहा कि शहर में बच्चे व बुजुर्ग भी घूमते हुए देखे जा रहे हैं, जबकि बार-बार उनसे घर पर ही रहने का आग्रह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के संकटकाल में बच्चे व बुजुर्ग घर पर ही रहे, तो वह सुरक्षित रहेंगे, अन्यथा सभी के लिए खतरा हो सकता है.

उल्लेखनीय है कि जिला में 90% दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना कर रहे हैं, लेकिन अभी कुछ दुकानदार नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिस पर जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों से पुन: सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @10AM

नाहन: कोरोना संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. लोगों को जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए कर्फ्यू में कुछ समय के लिए ढील दी जा रही है. कर्फ्यू में ढील के दौरान अब भी कुछ दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. साथ ही बार-बार आग्रह के बावजूद भी बच्चे व बुजुर्ग घरों से बाहर निकल रहे हैं.

ऐसे में जिला प्रशासन ने एक बार फिर संबंधित दुकानदारों सहित बुजुर्गों से नियमों की पालना करने का आग्रह किया है. अन्यथा प्रशासन को मजबूरन सख्त कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा. साथ ही दुकानदारों से भी रेड व ग्रीन फॉर्मूले को अपनाने की अपील की गई है. इस फॉर्मूले के तहत दुकानों को रेड व ग्रीन कलर से चयनित किया गया है, जिसके अनुसार सप्ताह में दुकान खोलने के दिन तय किए गए हैं

वीडियो रिपोर्ट

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि जिला प्रशासन ने जो रेड व ग्रीन फॉर्मूले के तहत दुकानें खोलने की अनुमति दी है, दुकानदार उसी के अनुसार अपनी दुकानों को खोलें. डीसी ने कहा कि कई दुकानों में देखा गया है कि अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना नहीं हो रही है. लिहाजा उन्होंने संबंधित दुकानदारों से एक बार फिर पुनः अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. इसके साथ ही दुकानों पर मास्क पहनकर काम किया जाए.

डीसी ने कहा कि शहर में बच्चे व बुजुर्ग भी घूमते हुए देखे जा रहे हैं, जबकि बार-बार उनसे घर पर ही रहने का आग्रह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के संकटकाल में बच्चे व बुजुर्ग घर पर ही रहे, तो वह सुरक्षित रहेंगे, अन्यथा सभी के लिए खतरा हो सकता है.

उल्लेखनीय है कि जिला में 90% दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना कर रहे हैं, लेकिन अभी कुछ दुकानदार नियमों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिस पर जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों से पुन: सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की 10 बड़ी खबरें @10AM

Last Updated : May 11, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.