पांवटा साहिब: शहर में क्रेशरों से जाने वाले ट्रकों की टाइमिंग बदलने से यातायात बाधित होने की समस्या हल हो गई है. दरअसल पांवटा में सुबह शाम ट्रकों की आवाजाही से सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती थी. जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने में काफी दिक्कतें पेश आती थी.
बता दें कि शहर के विश्वकर्मा चौक, बद्रीपुर चौक और परशुराम चौक पर काफी जाम लगता था. उपायुक्त डॉ. राज कृष्ण परूथी सिरमौर के आदेशों के बाद क्रेशरों में जाने वाले ट्रकों की आवाजाही का समय रात के 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक किया गया है. ताकि वाहनों की आवाजाही बाधित होने की समस्या दूर हो सके.
डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि रविवार को माइनिंग गार्ड अजय शर्मा के हादसे के बाद ऊर्जा मंत्री ने मौके पर ही लोगों को आश्वासन दिया था कि इन क्रेशरों में जाने वाले ट्रकों की टाइमिंग बदल दी जाएगी, जिसके बाद उपायुक्त सिरमौर ने सोमवार देर रात नोटिफिकेशन जारी कर दी थी.
डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि उत्तराखंड से लगभग 450 ट्रक रोजाना पांवटा साहिब के नवादा मंत्रालयों और पुरुवाला से क्रेशर पहुंचते थे. अब उपायुक्त के आदेशों के बाद विश्वकर्मा चौक से देवी नगर, परशुराम चौक पुरुवाला और नवादा को जाने वाले सभी ट्रकों को जाने में रोक लगा दी है.
उन्होंने कहा कि यमुना बेरियल पर पुलिस टीम तैनात है. उत्तराखंड से आ रहे सभी ट्रकों को सुबह और दिन के समय वापस भेजा जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि ट्रकों की आवाजाही से अब शहर में यातायात बाधित होने की समस्या दूर हो गई है तो वहीं, उनकी ट्रैफिक पुलिस टीम को भी काम करने में आसानी हो रही है.