नाहनः प्रदेश में मंगलवार शाम 5 बजे से सरकार ने कर्फ्यू की घोषणा कर दी है, लेकिन इससे पहले लॉकडाउन के पहले दिन जिला मुख्यालय नाहन में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जरूरी सामान की दुकानें खोली गईं. इस बीच जिला उपायुक्त व एसपी सिरमौर ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
दरअसल, मंगलवार को नाहन में कर्फ्यू लागू होने से पहले लॉकडाउन की पालना भी लोग करते नजर आए. सड़कों पर पुलिस की व्यवस्था रही और लोग केवल जरूरी सामान दवा, सब्जी आदि लेने के लिए ही घरों से निकलते दिखाई दिए.
जिला प्रशासन ने सब्जी, किराना व दूध आदि की दुकानों को खोलने का समय 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया था. नाहन में सब्जी केवल चौगान मैदान में ही बेची गई, जहां पर सुरक्षा उपाय अपनाने बारे ध्यान भी रखा गया.
इस दौरान डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी व पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा खुद व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते नजर आए. उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी ने बताया कि प्रयास किए जा रहे हैं कि जरुरी चीजों के लिए किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, लेकिन सामान लेते समय लोग सावधानी बरतें और कम से कम एक मीटर का फासला बनाए रखें.
मास्के व सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर ही सामान खरीदें. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घरों में ही रहे और आवश्यक हो, तो इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1077 पर दें. बता दें कि जिस क्षेत्र में आज दुकानें लगाई गई थी, वहां सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा था.
ये भी पढ़ें- Coronavirus: हिमाचल में आगामी आदेश तक लगा कर्फ्यू