नाहन: हिमाचल में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच चुका है. वहीं, सिरमौर जिला से राहत की खबर सामने आई है. सिरमौर में सोमवार देर रात सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिन्हें मंगलवार को कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
दरअसल कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर में उपचाराधीन सात लोगों ने कोरोना से जंग जीती है, जिसमें चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. 17 से 45 वर्ष की उम्र के इन सात लोगों ने 10 से 15 दिनों में कोरोना को मात दी है. अब जिला में कोरोना के 10 मामले एक्टिव हैं. वहीं, डीसी सिरमौर डॉ.आरके परुथी ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ हुए सात लोगों में दो व्यक्ति केवल 10 दिन व पांच व्यक्ति 15 दिनों में ही स्वास्थ्य लाभ लेकर ठीक हो गए हैं.
स्वस्थ हुए लोगों में पांच व्यक्तियों की रिपोर्ट दूसरे फॉलोअप टेस्ट व 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट फर्स्ट फॉलोअप टेस्ट में नेगेटिव आई है. जिला प्रशासन के अनुसार कोविड केयर सेंटरों में पॉजिटिव मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए उन्हें आयुष किट के अलावा अच्छी डाइट उपलब्ध करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल के पूर्व CM वीरभद्र का 87वां जन्मदिन, शुभकामनाएं फोन से देने का आग्रह