नाहन: उत्तराखंड व हरियाणा की सीमाओं के साथ सटे सिरमौर जिले में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है. चंद दिनों में ही जिस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे जिला कम्युनिटी स्प्रेडिंग की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. 2 जनवरी के बाद से कोरोना के मामलों में इस कद्र बढ़ोतरी हो रही है कि चंद दिनों में ही जिले की पॉजिटिविटी दर 23 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
दरअसल जिले में कोरोना की सबसे अधिक मार नाहन व पांवटा साहिब ब्लॉकों पर पड़ रही है. इन्हीं दो ब्लॉकों से जिले में अधिकतर मामले आ रहे हैं. ऐसे में यह दोनों ब्लॉक कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. हालांकि (Corona Cases in Sirmaur) जिले के अन्य ब्लॉकों से भी कोरोना के मामले आ रहे हैं. वर्तमान में जिले में 1240 एक्टिव मामले हैं. संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है.
वहीं, डीसी सिरमौर राम कुमार ने जिलावासियों से सख्ती के साथ कोविड प्रोटोकॉल की पालना का आग्रह किया है. मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने माना कि जिले में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि 2 जनवरी तक जिले में पॉजिटिविटी दर 8 प्रतिशत थी, जोकि अब बढ़कर 23 (Corona positivity rate in sirmaur) प्रतिशत तक हो गई है.
उन्होंने जिलावासियों से कोविड प्रोटोकॉल की पालना का आग्रह किया है. साथ ही सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की भी सख्ती से पालना की अपील की है. डीसी राम कुमार गौतम ने माना कि नाहन और पांवटा साहिब में कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ा है और अधिकतर मामले यहीं से सामने आ रहे हैं.
कुल मिलाकर जिले में 2 जनवरी के बाद से अचानक कोरोना (Corona Cases in nahan) के मामलों में काफी तेजी देखने में मिल रही है, जिसके चलते प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी है. हालांकि बचाव के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा टिप्पर...एक व्यक्ति की मौत