ETV Bharat / city

नाहन में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम - himachal today news

कांग्रेस ने सरकार पर जिला में खनन-शराब माफिया को भी संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने 30 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्द मांगे नहीं मानी गईं तो अधिकारियों का घेराव किया जाएगा .

नाहन
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 2:32 PM IST

नाहन: विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की लचर व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय नाहन में जोरदार धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस मंडल के बैनर तले प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी के नेतृत्व में दर्जनों की तादाद में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल (MLA Dr. Rajiv Bindal) के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नाहन कांग्रेस मंडल ने डीसी सिरमौर (DC Sirmour) को मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की गई.

दरअसल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस ने शुक्रवार को नाहन में बदहाल सड़कों के साथ-साथ चरमराती बिजली-पानी व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस भवन से डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और करीब एक घण्टे तक धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने न केवल मूलभूत सुविधाओं पर सरकार सहित स्थानीय विधायक पर जमकर निशाना साधा, बल्कि समस्याओं के समाधान के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है. कांग्रेस ने जिला में शराब व खनन माफिया को संरक्षण देने के सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. सड़कों व मेडिकल कॉलेज के कार्यों पर भी सवाल उठाते हुए गुणवत्ता की जांच की मांग भी की है.

कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी (State Congress General Secretary Ajay Solanki) ने कहा कि कांग्रेस के मात्र धरने प्रदर्शन के ऐलान के बाद से ही बौखलाए विधायक डॉ. बिंदल को बदहाल सड़कों के गड्ढे भरवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा. पिछले 3 सालों से नाहन शहर सहित पूरे नाहन विधानसभा में ही सड़कों का बुरा हाल है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नाहन शहर की सड़कों की गुणवत्ता की जांच की जाए. जल्द कांग्रेस पार्टी इसका खुलासा जनता के सामने करेगी. सोलंकी ने जिला में खनन व शराब माफिया को संरक्षण देने के आरोप भी भाजपा नेताओं पर लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नाहन शहर में जहां पानी व्यवस्था चरमराई हुई है, तो वहीं जिला में बिजली के भी बार-बार कट लग रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि जिला के लोगों को मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है. यहां तक की डॉक्टरों के पास भी इलाज की सुविधाएं मौजूद नहीं है. अल्ट्रासाउंड के लिए भी 2-2 महीने की तारीखें दी जा रहीं है. अजय सोलंकी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि 30 दिन के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो कांग्रेस सत्याग्रह करेगी. अधिकारियों का घेराव किया जाएगा और तब तक उन्हें कमरों में बंद रखा जाएगा, जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता.

ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा! दुधला गांव में रंगड़ों के काटने से मां-बेटी की मौत

नाहन: विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की लचर व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय नाहन में जोरदार धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस मंडल के बैनर तले प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी के नेतृत्व में दर्जनों की तादाद में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल (MLA Dr. Rajiv Bindal) के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नाहन कांग्रेस मंडल ने डीसी सिरमौर (DC Sirmour) को मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की गई.

दरअसल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस ने शुक्रवार को नाहन में बदहाल सड़कों के साथ-साथ चरमराती बिजली-पानी व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस भवन से डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और करीब एक घण्टे तक धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने न केवल मूलभूत सुविधाओं पर सरकार सहित स्थानीय विधायक पर जमकर निशाना साधा, बल्कि समस्याओं के समाधान के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है. कांग्रेस ने जिला में शराब व खनन माफिया को संरक्षण देने के सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. सड़कों व मेडिकल कॉलेज के कार्यों पर भी सवाल उठाते हुए गुणवत्ता की जांच की मांग भी की है.

कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी (State Congress General Secretary Ajay Solanki) ने कहा कि कांग्रेस के मात्र धरने प्रदर्शन के ऐलान के बाद से ही बौखलाए विधायक डॉ. बिंदल को बदहाल सड़कों के गड्ढे भरवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा. पिछले 3 सालों से नाहन शहर सहित पूरे नाहन विधानसभा में ही सड़कों का बुरा हाल है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नाहन शहर की सड़कों की गुणवत्ता की जांच की जाए. जल्द कांग्रेस पार्टी इसका खुलासा जनता के सामने करेगी. सोलंकी ने जिला में खनन व शराब माफिया को संरक्षण देने के आरोप भी भाजपा नेताओं पर लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नाहन शहर में जहां पानी व्यवस्था चरमराई हुई है, तो वहीं जिला में बिजली के भी बार-बार कट लग रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि जिला के लोगों को मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है. यहां तक की डॉक्टरों के पास भी इलाज की सुविधाएं मौजूद नहीं है. अल्ट्रासाउंड के लिए भी 2-2 महीने की तारीखें दी जा रहीं है. अजय सोलंकी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि 30 दिन के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो कांग्रेस सत्याग्रह करेगी. अधिकारियों का घेराव किया जाएगा और तब तक उन्हें कमरों में बंद रखा जाएगा, जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता.

ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा! दुधला गांव में रंगड़ों के काटने से मां-बेटी की मौत

Last Updated : Oct 8, 2021, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.