ETV Bharat / city

कार्यक्रम में हुआ कुछ ऐसा कि प्रतिभा सिंह को जोड़ने पड़े हाथ - प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष

नाहन के सलानी में आयोजित भारत जोड़ो सद्भावना सम्मेलन (Pratibha Singh in Nahan) में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने ही सिरमौर कांग्रेस की गुटबाजी की पोल खुलती नजर आई. दरअसल हुआ यूं कि एक ओर जहां उपनेता प्रतिपक्ष एवं शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान मंच के सामने जमीन पर बैठ गए, तो वहीं स्थानीय नेता इकबाल मोहम्मद व अजय सोलंकी के समर्थक भी अपने-अपने नेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते नजर आए.

Pratibha Singh in Nahan
प्रतिभा सिंह.
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 3:32 PM IST

नाहन: विकास खंड नाहन के सलानी में आयोजित भारत जोड़ो सद्भावना सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने ही सिरमौर कांग्रेस की गुटबाजी की पोल खुलती नजर आई. हालात यह हो गए कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह हाथ जोड़कर नेताओं को मंच पर बुलाती नजर आई, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उन्होंने कार्यक्रम छोड़कर चले जाने की बात कहीं और तब कहीं जाकर माहौल शांत हुआ.

दरअसल हुआ यूं कि एक ओर जहां उपनेता प्रतिपक्ष एवं शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान मंच के सामने जमीन पर बैठ गए, तो वहीं स्थानीय नेता इकबाल मोहम्मद व अजय सोलंकी के समर्थक भी अपने-अपने नेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते नजर आए. इसी बीच प्रतिभा सिंह मंच पर पहुंची, तो उन्होंने उपनेता प्रतिपक्ष हर्षवर्धन को हाथ जोड़कर मंच पर आकर बैठने का कई बार आग्रह किया. मगर जब बात नहीं बनी, तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कार्यक्रम छोड़कर चले जाने की बात कही. इसके बाद जमीन पर बैठे हर्षवर्धन चौहान सहित अन्य नेता मंच पर पहुंचे और तब कहीं माहौल शांत हुआ. हालांकि मंच पर प्रतिभा सिंह का स्वागत करने की भी होड़ मची रही.

वीडियो.

कार्यक्रम में कांग्रेस की गुटबाजी व मंच पर स्वागत के लिए उमड़ी (Pratibha Singh in Nahan) नेताओं की भीड़ को देख सम्मेलन को सीधे ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने संबोधित किया. कार्यक्रम के पश्चात मीडिया द्वारा आज के पूरे एपिसोड पर किए गए सवाल पर प्रतिभा सिंह भी भड़क गई और गुटबाजी पर लीपापोती करती नजर आई. इसी बीच मोर्चा हर्षवर्धन ने संभालते हुए कहा कि यह कोई गुटबाजी नहीं है बल्कि समय आ गया है कि नेता भी आम जनता के बीच जाकर बैठे.

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नाहन दौरे से 2 दिन पहले ही सिरमौर जिले के कुछ असंतुष्ट नेताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला को भेजे एक पत्र में की है. इसके बाद से ही आज के प्रतिभा सिंह के कार्यक्रम में भी गुटबाजी के कयास लगाए जा रहे थे.

नाहन: विकास खंड नाहन के सलानी में आयोजित भारत जोड़ो सद्भावना सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने ही सिरमौर कांग्रेस की गुटबाजी की पोल खुलती नजर आई. हालात यह हो गए कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह हाथ जोड़कर नेताओं को मंच पर बुलाती नजर आई, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उन्होंने कार्यक्रम छोड़कर चले जाने की बात कहीं और तब कहीं जाकर माहौल शांत हुआ.

दरअसल हुआ यूं कि एक ओर जहां उपनेता प्रतिपक्ष एवं शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान मंच के सामने जमीन पर बैठ गए, तो वहीं स्थानीय नेता इकबाल मोहम्मद व अजय सोलंकी के समर्थक भी अपने-अपने नेताओं के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते नजर आए. इसी बीच प्रतिभा सिंह मंच पर पहुंची, तो उन्होंने उपनेता प्रतिपक्ष हर्षवर्धन को हाथ जोड़कर मंच पर आकर बैठने का कई बार आग्रह किया. मगर जब बात नहीं बनी, तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कार्यक्रम छोड़कर चले जाने की बात कही. इसके बाद जमीन पर बैठे हर्षवर्धन चौहान सहित अन्य नेता मंच पर पहुंचे और तब कहीं माहौल शांत हुआ. हालांकि मंच पर प्रतिभा सिंह का स्वागत करने की भी होड़ मची रही.

वीडियो.

कार्यक्रम में कांग्रेस की गुटबाजी व मंच पर स्वागत के लिए उमड़ी (Pratibha Singh in Nahan) नेताओं की भीड़ को देख सम्मेलन को सीधे ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने संबोधित किया. कार्यक्रम के पश्चात मीडिया द्वारा आज के पूरे एपिसोड पर किए गए सवाल पर प्रतिभा सिंह भी भड़क गई और गुटबाजी पर लीपापोती करती नजर आई. इसी बीच मोर्चा हर्षवर्धन ने संभालते हुए कहा कि यह कोई गुटबाजी नहीं है बल्कि समय आ गया है कि नेता भी आम जनता के बीच जाकर बैठे.

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नाहन दौरे से 2 दिन पहले ही सिरमौर जिले के कुछ असंतुष्ट नेताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला को भेजे एक पत्र में की है. इसके बाद से ही आज के प्रतिभा सिंह के कार्यक्रम में भी गुटबाजी के कयास लगाए जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.