ETV Bharat / city

नगर निकाय और पंचायती चुनावों में सरगर्मियां तेज, कांग्रेस ने 13 वार्डों पर तय किए उम्मीदवार - नाहन कांग्रेस न्यूज

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेस ने नगर परिषद के सभी 13 वार्डों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व स्थानीय नेता अजय सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने दावा किया कि नाहन नगर परिषद पर इस बार कांग्रेस अपना कब्जा जमाएगी.

Congress decid candidates on 13 wards of city council In Nahan
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय सोलंकी
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 4:29 PM IST

नाहनः आगामी पंचायती और नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेस ने नगर परिषद के सभी 13 वार्डों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं.

कांग्रेस ने 13 वार्डों पर तय किए उम्मीदवार

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व स्थानीय नेता अजय सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने दावा किया कि नाहन नगर परिषद पर इस बार कांग्रेस अपना कब्जा जमाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर परिषद विकास काम करवाने में असमर्थ

पार्टी ने अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में बीजेपी समर्थित नगर परिषद विकास काम करवाने में असमर्थ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले लोगों को बरगलाने के लिए बीजेपी उद्घाटन और शिलान्यास करने में जुटी हुई है.

चुनाव में पार्टी एकजुटता के साथ करेंगी काम

कांग्रेस नेता का कहना है कि प्रदेश स्तर पर पार्टी नगर निकाय और नगर परिषद चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर चुनाव के मद्देनजर प्रभारी भी नियुक्त किए है. अजय सोलंकी ने कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी एकजुटता के साथ काम करेंगी, ताकि चुनाव में बढ़त दर्ज की जा सके.

ये भी पढ़ें: नागरिक अस्पताल तीसा बनेगा कोविड केयर सेंटर, स्वास्थ्य विभाग ने दिए दिशा निर्देश

नाहनः आगामी पंचायती और नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेस ने नगर परिषद के सभी 13 वार्डों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं.

कांग्रेस ने 13 वार्डों पर तय किए उम्मीदवार

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व स्थानीय नेता अजय सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने दावा किया कि नाहन नगर परिषद पर इस बार कांग्रेस अपना कब्जा जमाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

नगर परिषद विकास काम करवाने में असमर्थ

पार्टी ने अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में बीजेपी समर्थित नगर परिषद विकास काम करवाने में असमर्थ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले लोगों को बरगलाने के लिए बीजेपी उद्घाटन और शिलान्यास करने में जुटी हुई है.

चुनाव में पार्टी एकजुटता के साथ करेंगी काम

कांग्रेस नेता का कहना है कि प्रदेश स्तर पर पार्टी नगर निकाय और नगर परिषद चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर चुनाव के मद्देनजर प्रभारी भी नियुक्त किए है. अजय सोलंकी ने कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी एकजुटता के साथ काम करेंगी, ताकि चुनाव में बढ़त दर्ज की जा सके.

ये भी पढ़ें: नागरिक अस्पताल तीसा बनेगा कोविड केयर सेंटर, स्वास्थ्य विभाग ने दिए दिशा निर्देश

Last Updated : Dec 13, 2020, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.