नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) ने शनिवार को सिरमौर जिले के रेणुका विधानसभा क्षेत्र (Renuka Assembly Constituency)नोहराधार में शिरगुल महाराज गेलियो मंदिर में मत्था टेका. उसके बाद मुख्यमंत्री ने सबसे पहले 162 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए. जिसमें 87 करोड़ के उद्घाटन व 75 करोड़ के शिलान्यास किए गए. जल शक्ति विभाग की 55 करोड़ लोक निर्माण विभाग की 96 करोड़ ऊर्जा मंत्रालय की 7 करोड़ और आटीआई बोगधार तीन करोड़ शामिल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्ग पेंशन योजना. उज्वला योजना(Ujjwala Yojana) जिसमे केंद्र सरकार द्वारा एक लाख 36 हजार व हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 3 लाख 25 हजार गृहणियों को सुविधा प्रदान की गई.
स्वास्थ्य क्षेत्र में 5 लाख तक मुफ्त इलाज आयुष्मान योजना(Ayushman Yojana) व हिमाचल सरकार की हिम केयर योजना(Him Care Scheme) के तहत 2 लाख से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ दिया गया. इस पर दौ सौ करोड़ का खर्च हिमाचल सरकार ने किया, जबकि कांग्रेस 72 वर्षो में भी गरीब कल्याणकारी योजना नही ला पाई. नोहराधार में लंबे समय से की जा रही मांग को सीएम ने पूरा कर डिग्री कॉलेज की सौगात दी. साथ ही आईटीआई बोगधार में तीन ट्रेड , पीएचसी कुफर भवाई के भवन निर्माण के लिए बजट प्रावधान की घोषणा, शिवपुर पंचायत के आरट में स्वास्थ्य हेल्थ सेंटर, गताधार आईपीएच का जेई सेक्शन, चाढ़ना औषधालय को अपग्रेड, भराड़ी में पीएचसी की घोषणा, पीएचसी बोगधार को सीएचसी, नेहरसवार हाई स्कूल को जमा दो किया गया.
पन्याली मिडिल स्कूल को हाई स्कूल किया गया. संगड़ाह व ढेबर घाट को प्राथमिक स्कूल को मिडिल स्कूल किया गया .इसके अलावा चाढ़ना में अटल आदर्श विद्यालय की घोषणा, हरिपुरधार में 33 केवी सबस्टेशन व विधुत उपमंडल की घोषणा की गई. साथ ही हरिपुरधार में विश्राम गृह के अतिरिक्त तीन कमरे व एक हाल बनाने की घोषणा की गई.वहीं, चाढ़ना में 132 केवी सब स्टेशन खोलने की भी घोषणा की गई. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, बलदेव तोमर, विधायक रीना कश्यप विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, भाजपा नेता रेणुका बलवीर सिंह, रूप सिंह, पंचायत प्रधान नोहराधार राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :अब दिल्ली दरबार में हाजिरी भरने लगे हिमाचल के दिग्गज, कैबिनेट मंत्रियों की धड़कनें तेज