नाहनः जिला सिरमौर के तीर्थ स्थली श्री रेणुका जी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला मंगलवार को का विधिवत समापन हो गया. समापन समारोह में सीएम जयराम ठाकुर ने शिरकत की और मंदिर परिसर में देव पालकी को खुद कंधा देकर विदा किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम और माता रेणुका के सामने शीश नवाया और मंदिर में पूजा अर्चना की. इस मौके पूरी घाटी भगवान परशुराम और मां रेणुका के जयकारों से गूंज उठी. इससे पहले सीएम हेलीकॉप्टर के माध्यम से ददाहू पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के नए उपमंडल कार्यालय का शुभारंभ किया.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना शिरगुल धार का उद्घाटन भी किया. मुख्यमंत्री के यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, स्थानीय विधायक विनय कुमार, सांसद सुरेश कश्यप सहित श्री रेणुका जी विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी की बधाई देते हुए कहा कि ये हर्ष का विषय है कि हर साल की तरह आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी इस साल भी पूरी उत्साह के साथ संपन्न हो रहा है.
सीएम ने कहा कि भगवान परशुराम और माता रेणुका जी का आशीर्वाद प्रदेशवासियों पर बना रहे. साथ ही प्रदेश तरक्की करें और यहां के लोगों के सारे जीवन में खुशियां लेकर आए, ऐसी वे माता रेणुका से कामना करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वभाविक रूप से यह मेला हर साल मनाया जाता है और पहाड़ी संस्कृति को मजबूत करने में यह मेला बहुत महत्वपूर्ण है.
आज भी लोग बड़ी संख्या में इस मेले में आते हैं और माता का आशीर्वाद लेकर जाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ददाहू में करोड़ों रुपये लागत से तैयार आईपीएच के नए उपमंडल कार्यालय व पेयजल योजना का उद्घाटन कर जनता को सौंप दिए गए हैं.
बता दें कि यह अंतरराष्ट्रीय मेला मां रेणुका और उनके बेटे भगवान परशुराम के मिलन का प्रतीक है. 6 दिन मां रेणुका से मिलने के बाद मंगलवार को भगवान परशुराम अगले साल एक बार फिर माता से मिलने का वादा कर वापस अपने स्थल पर रवाना हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- मंडी में गुरु नानक जी के 550वें प्रकाश पर्व की धूम, ऐतिहासिक गुरूद्वारे में हर्षोल्लास से मनाया गया पर्व