पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में सफाई अभियान का आयोजन 7 फरवरी को किया जाएगा. जिसमें उपायुक्त आर के पुरुथी हरी झंडी दिखाकर सफाई अभियान की शुरुआत करेंगे. इस आयोजन में उपमंडल की सभी संस्थाएं शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए कार्य करेगी.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर में फैली गंदगी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. बाहरी राज्यों से घूमने पहुंचे पर्यटकों को भी गंदगी से होकर गुरुद्वारा पहुंचना पड़ता है. सफाई अभियान के तहत लोगों द्वारा इकट्ठा किए गए कचरें को नगर परिषद के ग्राउंड में डाला जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को लगी ये किसकी नजर! 1 महीने में पुलिस ने लड़की समेत 7 नशा तस्करों को धरा
एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि इस आयोजन में तीन हजार लोग शामिल होंगे और शहर के 14 वार्डों की सफाई करेंगे. उन्होंने बताया कि सफाई अभियान के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.