राजगढ़ः नागरिक अस्पताल राजगढ़ में 'सुरक्षा की युक्ति कोरोना से मुक्ति' अभियान का आज से शुभारंभ हो किया गया है. इस मौके पर नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे प्रभारी नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ डॉ. हितेंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इससे पहले हेल्थ एजुकेटर इंदिरा पुंडीर ने स्वास्थ्य पर्यवेक्षक व आशा वर्कर्स को कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही बचाव की विभिन्न सावधानियां बरतने के लिए शपथ दिलाई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. हितेंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से14 से 31 अक्टूबर तक कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए हमें अपने साथ-साथ अन्य लोगों का भी ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा कि सतर्क रहना है, ताकी हमारे कारण अन्य लोग बीमार न पड़े. उन्होंने कहा कि हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति अच्छी है तो हम बीमारी से बचे रह सकते हैं, लेकिन बिमार व्यक्ति इसकी चपेट में आसानी से आ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुखाम जैसा कोई लक्ष्ण पाया जाता हैं, तो उसे छुपाना नहीं चाहिए. सामने आकर अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए .
उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आता हैं तो उसे घबराने की आवश्यता नही है. क्योंकि उसे घर पर ही आइसोलेट किया जायेगा. उन्होंने मास्क का सही उपयोग, हाथों की नियमित सफाई व दो गज की उचित दूरी का पालन करने के बारे में जागरूक किया.