नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में क्रिसमस के अवसर पर आस्था स्पेशल स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा का दम दिखाया.
बता दें कि आस्था स्कूल में हर पर्व पर इन विशेष बच्चों के मनोरंजन के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. क्रिसमस डे पर दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति दी. इस दौरान सभी बच्चों ने एक-दूसरे को क्रिसमस डे की बधाई दी.
आस्था स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल कृतिका ने बताया कि क्रिसमस डे पर बच्चों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक भी आमंत्रित किए गए थे. इस कार्यक्रम के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि दिव्यांग बच्चे खुद को सामान्य बच्चों से अलग ना समझे. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला.