नाहनः देशभक्ति के एक अलग ही जज्बे के साथ बच्चों ने 72वां गणतंत्र दिवस मनाया. बच्चों में देशभक्ति की ऐसी भावना देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल यह तस्वीरें ऐतिहासिक शहर नाहन के हरिपुर मोहल्ला की है, जहां बच्चों की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. नन्हे बच्चों ने यहां 72वां गणतंत्र दिवस मनाया.
बच्चों ने नियमानुसार कार्यक्रम का किया आयोजन
इस कार्यक्रम में बच्चों की देशभक्ति का जज्बा देख हर कोई हैरान दिखा. बच्चों ने नियमानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया.
नन्हें बच्चों में खूब जोश
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली गई. इस दौरान नन्हें बच्चों में खूब जोश देखा गया. निर्धारित समय अनुसार यह कार्यक्रम ठीक सुबह 10 बजे आयोजित किया गया था.
बच्चों ने नाहन यूथ यूनियन का किया गठन
दरअसल हरिपुर मोहल्ला के नन्हें बच्चों ने नाहन यूथ यूनियन का गठन किया है, जो हर राष्ट्रीय पर्व मनाते है. खासकर सभा द्वारा पूर्ण राज्यत्व दिवस, गणतन्त्र दिवस, हिमाचल दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है.
बच्चों का जज्बा अद्भुत
परेड कमांडर स्थानीय निवासी सुखदेव शर्मा कहते हैं कि बच्चों का जज्बा हमेशा ही अद्भुत होता है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बच्चे बुरी संगत से भी बच रहे हैं, जोकि उनके भविष्य के लिए अधिक लाभदायक है. उन्होंने उम्मीद जताई कि निश्चित तौर पर यह देश का आने वाला उज्ज्वल भविष्य बनेगे.
बच्चों की उम्र 6 से 16 साल
कुल मिलाकर इस कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों की उम्र 6 से 16 साल है. सच में कम उम्र के बच्चो की यह पहल काबिले तारीफ है, जिससे दूसरे बच्चो को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः शिमला में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, आकर्षण का केंद्र रही सेना की मॉक ड्रिल