पांवटा साहिब: एक ओर शहर में झमाझम बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी ओर जनता जनार्दन को भी परेशानियां हो रही है. पांवटा साहिब के एनएच 707 पर अचानक कार सड़क के किनारे बनी नाली में जा गिरी. गनीमत यह रही कि इस दौरान कार में सावर किसी को भी चोटें नहीं आई. कार नाली में फंसने के कारण मार्ग पर लंबा जाम लग गया है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में एनएच-707 देहरादून-चंडीगढ़ मार्ग पर पांवटा साहिब के एसबीआई बैंक के सामने अचानक एक कार नाली में जा गिरी, जिसके बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. बारिश के दौरान सड़क पर जाम लगने से जनता को भारी परेशानियां भी झेलनी पड़ी. वहीं, दूसरी ओर विभाग की ओर से यहां कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किया गया था.
नाली में कार गिरने पर आसपास के लोगों ने तुरंत बिना समय गंवाए दूसरे वाहन की सहायता से कार को बाहर निकालने का प्रयास किया. वहीं, लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य तो किया जा रहा है लेकिन यहां विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. लंबे समय से इन नालियों को भरा नहीं गया है, जिसके चलते आए दिन इस क्षेत्र में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, बरसात के मौसम में नाली में पानी जमा होने के कारण वाहन चलकों को और परेशानी होती है. नाली में पानी जमा होने के कारण पैदल यात्रियों को भी परेशानी होती है. वाहन चालकों का कहना है कि इस क्षेत्र में वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है और विभाग की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. बहरहाल अब देखना यह होगा कि विभाग कब हरकत में आता है.
ये भी पढ़ें: नाहन के चम्यार कोराड गांव में फटा बादल, फसलों को भारी नुकसान
ये भी पढ़ें: मंडी के एक बोर्डिंग स्कूल में 40 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया आइसोलेट