नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के तहत इस वित्तीय वर्ष में 17 पुलों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 10 पुलों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष 7 पुलों का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने दी.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि पहले विपक्ष में रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में पुलों के निर्माण के लिए तीन-तीन दिन की हड़ताल और 20-20 किलोमीटर की पदयात्रा की थी. उन्होंने बताया कि इस बात की खुशी है कि उस दौरान हम लोगों ने 13 पुलों का संघर्ष किया था, जिसमें से 10 पुलों का उद्घाटन हो चुका है. साथ ही कहा कि पुलों के निर्माण का ये आंकड़ा 13 से बढ़कर 17 हो गया है.
बता दें कि कि बरसात के दिनों में नाहन विधानसभा क्षेत्र के बहुत से इलाकों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. ऐसे में पुलों के निर्माण से कई पंचायतों के लोगों को बड़ी राहत मिली है.