नाहन: देवभूमि हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी में अब एक बार फिर पर्यटक बोटिंग का लुत्फ हो उठा (Boating At Shri Renuka ji Lake) सकेंगे. हालांकि लंबे समय से यहां बोटिंग हो रही है, लेकिन जनवरी माह में हाईकोर्ट ने यहां बोटिंग पर सुरक्षा की दृष्टि से रोक लगा दी थी. लिहाजा हाल ही में तकनीकी टीम द्वारा रेणुका जी झील में सुरक्षा के मद्देनजर सभी इंतजामों का निरीक्षण किया गया. टीम ने यहां सभी इंतजाम संतोषजनक पाए हैं. ऐसे में जल्द ही पर्यटकों को यहां बोटिंग की सुविधा फिर से उपलब्ध करवाई जाएगी.
दूसरी तरफ चंडीगढ़-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाईवे-07 पर रूखड़ी के समीप एक निजी होटल के साथ आर्टिफिशियल लेक में भी यहां से गुजरने वाले पर्यटकों को बोटिंग की सुविधा मिल सकेगी. जिले में नई बोटिंग साइट के लिए टीम द्वारा रूखड़ी में संबंधित साइट का भी निरीक्षण किया गया (Tourism Department inspected Renuka Lake) है, जिसे टीम ने बोटिंग के लिए जहां उपयुक्त स्थल माना, तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी इस साइट पर इंतजाम संतोषजनक पाए हैं. ऐसे में यहां बोटिंग शुरू होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
जिला सिरमौर के सहायक पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि नियमों के अनुसार श्री रेणुका जी झील पैडल बोटिंग के लिए पहले से ही नोटिफाई है, लेकिन जनवरी माह में हाईकोर्ट द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से यहां भी बोटिंग पर रोक लगा दी गई (Boating start soon At Renuka Lake) थी. लिहाजा इस मामले में एक सबकमेटी बनाई गई थी. तत्पश्चात हाल ही में तकनीकी कमेटी द्वारा रेणुका झील का निरीक्षण किया गया है, जिसकी सिफारिशें सरकार को भेजी गई है. टीम ने यहां सभी सुरक्षा इंतजाम सही पाए हैं.
कागजी कार्रवाई का काम खत्म होते ही संबंधित साइट को रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द पर्यटकों के लिए यहां पैडल बोटिंग की सुविधा फिर से शुरू हो जाए. राजीव मिश्रा ने बताया कि लेक का निरीक्षण करने के साथ-साथ यहां बोटिंग का ट्रायल भी किया (sirmaur natural lake Renuka ji) गया. टीम ने साइट को बोटिंग के लिए एक उपयुक्त स्थल माना. ऐसे में नियमों के मुताबिक संबंधित साइट को नोटिफाई करने के लिए मामला सरकार को प्रेषित किया जा रहा है. उम्मीद है कि एक-दो सप्ताह में यहां भी संबंधित एक्टिविटी शुरू हो जाएगी.