नाहनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश को फिट बनाने के लिए शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सिरमौर जिला प्रशासन ने नाहन में बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) मशीन को स्थापित किया है. इससे आमजन को अपने वजन की जांच के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े खतरे का आकलन करने में सहयोग मिलेगा.
इस बॉडी मास इंडेक्स मशीन को जिला में होने वाले जनमंच में भी प्रदर्शित किया जाता है. लोगों को इसकी जानकारी देने के साथ जांच भी की जाती है. अब इस मशीन को नाहन के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में लगाया जा रहा है, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, सरकार को लग रही करोड़ों की चपत
जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केके पराशर ने बॉडी इंडेक्स मास मशीन के बारे में बताया कि बीएमआई की गणना मीटर में व्यक्ति की ऊंचाई व किलोग्राम में वजन पर आधारित है. ये मशीन अपने शरीर को समझने के लिए लाभकारी है.
डॉ. केके पराशर ने बताया कि बीएमआई से व्यक्ति के मोटे पतले या सामान्य होने का पता चलता है. इससे व्यक्ति के शरीर पर चर्बी का अनुमान लगाया जाता है. यही नहीं इससे व्यक्ति की ऊंचाई के साथ उसका क्या वजन हो इसका भी पता चलता है और उसी के अनुसार स्वास्थ्य को ठीक रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 7900 करोड़ रुपये का राज्य योजना आकार प्रस्तावित, 2019-20 की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि