नाहनः जिला के हिंदू आश्रम में रविवार को बीजेपी युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बीजेपी की ओर से सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस रक्तदान शिविर में स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. बीजेपी युवा मोर्चा ने पीएम मोदी के 70वें जन्मदिवस पर 70 यूनिट ही रक्तदान करने का लक्ष्य रखा था, जिसे पूरा किया गया.
इससे पहले बीजेपी युवा मोर्चा नाहन के अध्यक्ष अभिषेक चौहान ने अपनी टीम के साथ विधायक डॉ. राजीव बिंदल का स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए.
मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सेवा सप्ताह के तहत अनेक आयोजन किए गए हैं और आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, ताकि यह रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सके.
बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक ऐसे नेता के रूप में उभरे हैं, जिनका सभी सम्मान करते हैं. उन्होंने इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा को बधाई दी और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कोरोना की इस घड़ी में बहुमूल्य दान दिया.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बीजेपी 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है, जिसके तहत पार्टी ने मंडल स्तर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया.
ये भी पढ़ेंः स्कूल खुलने से पहले कोरोना से निपटने की तैयारियां पूरी, कमरों को किया गया सेनिटाइज